सारण: छपरा (Chapra) में अपराधियों की नजर एक बार फिर फाइनेंस कंपनी (Finance Company) और सीएसपी संचालकों (CSP Operators) पर है. ये अपराधी इन फाइनेंस कंपनियों के वसूली एजेंटों को अपना सॉफ्ट टारगेट बनाते हैं. जहां इन्हें आसानी से अच्छी खासी रकम हाथ लग जाती है और ये लूट की रकम को आराम से हजम कर जाते हैं.
ये भी पढ़ें:Bettiah Crime: दिनदहाड़े बैंक में लुट गए 'दरोगा'..हाथ से झपटकर ले गए कैश
ताजा मामला जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवान टोला गांव का है. जहां एक डीएलएल फाइनेंस कंपनी के कर्मी से मारपीट कर 43 हजार रुपए की छिनतई का मामला सामने आया है. जिले में इस तरह की बढ़ती घटनाओं को लेकर फाइनेंस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इस संबंध में अवतार नगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी फाइनेंस कर्मी संतोष कुमार सिंह ने डोरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है. आवेदन में फाइनेंस कर्मी ने कहा है कि वह बलवान टोला गांव में किस्त वसूली करने गये थे.
इसी दौरान उसी समय गांव के दो लोग बेवजह पीछे से आकर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे और उनके पास रखे किश्त वसूली के जमा 43 हजार रूपये छीन लिए और जान से मारने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें:रोहतास में फल कारोबारी से 8 लाख की लूट, हथियार लहराते अपराधी फरार
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.