समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में फर्जी सर्टिफिकेट के साथ युवक गिरफ्तार (Youth Arrested With Fake Certificates) हुआ है. उसकी पहचान 27 साल के शेख जाहिद के रुप में हुई है. जो नेपाल का रहने वाला है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में एक घायल
जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन बीआरबी कॉलेज परिसर में वहां के छात्रों ने एक संदिग्ध युवक को घूमते हुए देखा. इसके बाद इसकी सूचना प्राचार्य को दी गई. प्राचार्य ने संदिग्ध युवक को अपनी हिरासत में लेते हुए इसकी जानकारी फौरन मुफस्सिल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को अपने हिरासत में लिया.
वहीं, पूछताछ के दौरान युवक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसके पास से फतुआमहेशपुर का आवास प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ. पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड का भी आवास प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. इसके अलावा नेपाल बिहार बेंगलुरु और मध्य प्रदेश के कई स्कूलों को कॉलेज का प्रमाण पत्र भी मिला है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की गला रेतकर हत्या, घर के पास फेंका मिला शव
इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि संदिग्ध युवक के पास से कई एटीएम और कई करेंसी भी मिले हैं. फिलहाल मुफस्सिल पुलिस संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है. उसे मुफस्सिल थाने लाया गया है, जहां उससे विशेष पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान शेख जाहिद (पिता मोहम्मद अताउल्ला) के रूप में की गई है. उसने खुद को नेपाल का रहने वाला बताया है. उसके पास नेपाल के फतुआ महेशपुर का आवास प्रमाण पत्र के साथ बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड का भी आवास प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. इसके अलावा नेपाल, बिहार, बेंगलुरु और मध्य प्रदेश के कई स्कूलों और कॉलेजों का प्रमाण पत्र भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP