ETV Bharat / state

समस्तीपुर में 55 महिला कैदियों ने किया छठ, व्रतियों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य - chhath puja photos

छठ व्रतियों ने तालाबों पर पूरी श्रद्धा के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. कई जगह कोरोना पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दी.

महापर्व छठ
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 4:18 AM IST

समस्तीपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. घाट पर भीड़ न जुटे इसके लिए प्रशासन ने शहर में माइकिंग कराई.

बलान नदी के गोलाघाट, कदम घाट, जायजपट्टी घाट सहित अन्य घाटों पर लोगों ने अर्घ्य दिया. इसके अलावा लोगों ने अपने घरों के आगे पोखर बनाकर और छतों पर भी पोखर बनाकर अर्घ्य दिया. दूसरी तरफ अनुमंडलीय उप-कारा कोनेला में भी 55 महिला कैदियों ने छठ किया. इन्हें जेल प्रशासन ने पूजा की सामग्री उपलब्ध कराई.

chhath puja
कैमूर में छठ पूजा के लिए घाट पर आईं महिलाएं.

नदी और तालाब के घाटों पर जुटी भीड़
कैमूर: छठ व्रतियों ने तालाबों पर पूरी श्रद्धा के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. अर्घ्य देने के लिए तालाबों पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, व्रती महिला और पुरुष पहुंचे. घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

chhath puja
बेगूसराय में तालाब किनारे छठ पूजा करने आए लोग.

बेगूसराय: अर्घ्य देने से पहले शहर के घाटों का सैनिटाइजेशन किया गया. अधिकतर लोगों ने अपने-अपने घरों पर ही अस्थाई तालाब बनाकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया. कई जगह कोरोना पर आस्था भारी पड़ती दिखाई पड़ी. लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए.

chhath puja
औरंगाबाद के मदनपुर में छठ पूजा करते एसपी सुधीर कुमार पोरिका.

औरंगाबाद: एसपी सुधीर कुमार पोरिका मदनपुर के सरस्वती मुहल्ला स्थित तालाब पहुंचे और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. मदनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ देखने को मिली.

Chhath puja
सारण में छठ पूजा के लिए घाट पर आईं महिलाएं.

सारण: कोरोना के संक्रमण के कारण प्रशासन ने लोगों से घर पर छठ करने की अपील की थी. इस अपील का कोई खास असर नजर नहीं आया. छठ पूजा के लिए नदी और तालाबों के घाटों पर भारी भीड़ जुटी.

Chhath puja
मोतिहारी में लोगों को छठ की शुभकामनाएं देने के लिए घाट पर आए विधायक प्रमोद कुमार.

मोतिहारी: जिले के घाटों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. मोतिहारी सदर के विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने घाटों पर जाकर लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी. विधायक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार उन्होंने अपने घर पर ही छठ पर्व मनाया है.

Chhath puja
गया में छठ पूजा के लिए घाट पर जाते लोग.

गया: जिले में धूमधाम से छठ पर्व मनाया गया. इमामगंज प्रखंड के इमामगंज सोहर नदी छठ घाट, विश्रामपुर, दुवहल, रानीगंज सहित कई घाटों पर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

मधुबनी
मधुबनी में चचरी पुल के सहारे लोग छठ घाट तक पहुंचे.

मधुबनी: छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. कमला बलान नदी के परतापुर घाट पर चचरी पुल के सहारे लोग नदी पार कर छठ पर्व मनाने पहुंचे. चचरी पर काफी भीड़ होने के कारण उसके टूटने का डर सता रहा था.

Chhath puja
हाजीपुर के कोनहारा घाट पर छठ पूजा करते श्रद्धालु.

वैशाली: छठ पर्व के लिए नदी और तालाबों के घाट पर बड़ी संख्या में लोग जुटे. हाजीपुर में गंगा और गंडक नदी के घाट पर छठ पूजा करने आए लोगों की भीड़ दिखी. डीएम और एसपी कोनहारा घाट पर मॉनिटरिंग करते दिखे.

समस्तीपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. घाट पर भीड़ न जुटे इसके लिए प्रशासन ने शहर में माइकिंग कराई.

बलान नदी के गोलाघाट, कदम घाट, जायजपट्टी घाट सहित अन्य घाटों पर लोगों ने अर्घ्य दिया. इसके अलावा लोगों ने अपने घरों के आगे पोखर बनाकर और छतों पर भी पोखर बनाकर अर्घ्य दिया. दूसरी तरफ अनुमंडलीय उप-कारा कोनेला में भी 55 महिला कैदियों ने छठ किया. इन्हें जेल प्रशासन ने पूजा की सामग्री उपलब्ध कराई.

chhath puja
कैमूर में छठ पूजा के लिए घाट पर आईं महिलाएं.

नदी और तालाब के घाटों पर जुटी भीड़
कैमूर: छठ व्रतियों ने तालाबों पर पूरी श्रद्धा के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. अर्घ्य देने के लिए तालाबों पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, व्रती महिला और पुरुष पहुंचे. घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

chhath puja
बेगूसराय में तालाब किनारे छठ पूजा करने आए लोग.

बेगूसराय: अर्घ्य देने से पहले शहर के घाटों का सैनिटाइजेशन किया गया. अधिकतर लोगों ने अपने-अपने घरों पर ही अस्थाई तालाब बनाकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया. कई जगह कोरोना पर आस्था भारी पड़ती दिखाई पड़ी. लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए.

chhath puja
औरंगाबाद के मदनपुर में छठ पूजा करते एसपी सुधीर कुमार पोरिका.

औरंगाबाद: एसपी सुधीर कुमार पोरिका मदनपुर के सरस्वती मुहल्ला स्थित तालाब पहुंचे और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. मदनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ देखने को मिली.

Chhath puja
सारण में छठ पूजा के लिए घाट पर आईं महिलाएं.

सारण: कोरोना के संक्रमण के कारण प्रशासन ने लोगों से घर पर छठ करने की अपील की थी. इस अपील का कोई खास असर नजर नहीं आया. छठ पूजा के लिए नदी और तालाबों के घाटों पर भारी भीड़ जुटी.

Chhath puja
मोतिहारी में लोगों को छठ की शुभकामनाएं देने के लिए घाट पर आए विधायक प्रमोद कुमार.

मोतिहारी: जिले के घाटों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. मोतिहारी सदर के विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने घाटों पर जाकर लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी. विधायक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार उन्होंने अपने घर पर ही छठ पर्व मनाया है.

Chhath puja
गया में छठ पूजा के लिए घाट पर जाते लोग.

गया: जिले में धूमधाम से छठ पर्व मनाया गया. इमामगंज प्रखंड के इमामगंज सोहर नदी छठ घाट, विश्रामपुर, दुवहल, रानीगंज सहित कई घाटों पर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

मधुबनी
मधुबनी में चचरी पुल के सहारे लोग छठ घाट तक पहुंचे.

मधुबनी: छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. कमला बलान नदी के परतापुर घाट पर चचरी पुल के सहारे लोग नदी पार कर छठ पर्व मनाने पहुंचे. चचरी पर काफी भीड़ होने के कारण उसके टूटने का डर सता रहा था.

Chhath puja
हाजीपुर के कोनहारा घाट पर छठ पूजा करते श्रद्धालु.

वैशाली: छठ पर्व के लिए नदी और तालाबों के घाट पर बड़ी संख्या में लोग जुटे. हाजीपुर में गंगा और गंडक नदी के घाट पर छठ पूजा करने आए लोगों की भीड़ दिखी. डीएम और एसपी कोनहारा घाट पर मॉनिटरिंग करते दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.