समस्तीपुर: जिले में आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. खानपुर प्रखंड के इलमासनगर ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा. गांव में सड़क की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने हंगामा किया. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
आक्रोशित लोगों का कहना है कि आजादी के 73 साल बाद भी उन्हें बुनियादी सुविधाएं नसीब नहीं हो पाई हैं. जो सड़क है उसपर अब अमीरों ने अतिक्रमण कर लिया है. ऐसे में सड़क नहीं होने के कारण इलमासनगर गांव के रहने वाले 500 दलित परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार इलाज के अभाव में ग्रामीणों की मौत हो जाती है.
नगर मार्ग को जामकर की नारेबाजी
लोगों का कहना है कि रसूखदार लोगों ने आने-जाने के रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर समस्तीपुर शिवाजी नगर मार्ग को ब्लॉक कर दिया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम
ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाम को खाली करवाया. अंचल अधिकारी ने बताया कि आज तक किसी भी ग्रामीण की ओर से सड़क की समस्या को लेकर आवेदन नहीं दिया गया. इन लोगों ने अचानक सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया. अगर ग्रामीणों की ओर से कोई आवेदन आता है तो निश्चित तौर पर समाधान किया जाएगा.