समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में आपसी विवाद को लेकर एक युवक की बुरी तरह से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) क्षेत्र के जितवारपुर (Jitwarpur) का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बार-बार पैर पर झुककर माफी भी मांग रहा है. इसके बावजूद पीटने वाले युवक मानने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें - VIDEO : नालंदा में खाद के लिए सड़क पर किसान, समझाने गए ASI को लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा
वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ में बताया जा रहा है कि जितवारपुर के एक गांव का रहने वाले पीड़ित युवक स्कूल से पढ़कर घर लौट रहा था. इस गांव के ही दो युवक उसको जबरन बाइक पर बैठा लिए और सुनसान इलाके में ले गए. जिसका विरोध करने पर युवकों ने बेल्ट-डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया. इस दौरान पिटाई कर रहे युवकों के साथी ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया. मामले मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी नहीं देने पर युवकों के द्वारा पिटाई की गई है.
इस मामले में पीड़ित युवक के द्वारा मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. तीनों युवकों पर पिटाई का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा है कि कैसे उसे डंडे और बेल्ट से युवकों ने उसकी पिटाई की है. पुलिस पूरे मामले की बिंदुवार जांच करने में जुट गई है.
थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित युवक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मारपीट करने वाले आरोपी युवकों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - बंद कमरे में 'बाप रे बाप...' की गूंजती रही चीख, लाठी चला रहे दबंगों को नहीं आई रहम