ETV Bharat / state

हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल: यहां एक साथ चढ़ाए जाते हैं शिवलिंग और मजार पर फूल

चर्चित मान्यताओं के अनुसार 13वीं शताब्दी में इस मंदिर की स्थापना हुई थी. यहां फरियाद लेकर आने वाले हर भक्त शिवलिंग और मजार दोनों में माथा टेकते हैं.

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 6:27 PM IST

डिजाइन इमेज

समस्तीपुर: जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर के दूरी पर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है. दरअसल, मोरवा प्रखंड में बने बाबा खुदनेश्वर धाम का विशाल मंदिर आज हिंदू-मुस्लिम एकता का पर्याय माना जा रहा है. यह मंदिर अन्य मंदिरों से काफी अलग है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

खुदनेश्वर धाम में एक ही छत के नीचे शिवलिंग और मजार दोनों पूजे जाते हैं. इस कारण इस मंदिर का अपना महत्व और लोकप्रियता है. सावन के महीने में यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त और श्रद्धालु आते हैं. यहां फरियाद लेकर आने वाले हर भक्त शिवलिंग और मजार दोनों में माथा टेकता है.

Samastipur
मजार पर माथा टेकते भक्त

कैसे हुआ निर्माण?
चर्चित मान्यताओं के अनुसार 13वीं शताब्दी में इस मंदिर की स्थापना हुई थी. हिन्दू-मुस्लिम आबादी वाले इस क्षेत्र में यहां की बाशिंदा रही खुदनी बीबी इन स्थान पर रोजाना गाय चराने आया करती थी. उनकी गाय प्रतिदिन एक खास स्थान पर खुद ब खुद दूध दे दिया करती थी. एक दिन जब खुदनी बीबी ने इस रहस्य को देखा तो भगवान भोलेनाथ ने उसे साक्षात दर्शन दिए. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार खुदनी बीबी को इस रहस्य को उजागर नहीं करने का हिदायत मिली थी. लेकिन, खुदनी बीबी ने सच्चाई बता दी. इस खुलासे के चंद मिनट बाद ही उसकी मौत हो गयी.

Samastipur
खुदनेश्वर धाम

खुदनी बीबी के नाम पर रखा गया नाम
बाद में गांव वालों के सुझाव पर खुदनी बीबी को उसी स्थान पर दफना दिया गया. लेकिन, इस घटना के कुछ दिन बाद ही मजार के पास शिवलिंग देखा गया. इसके बाद मंदिर भी यहीं बनवा दिया गया. जिसका नाम खुदनेश्वर धाम रखा गया.

Samastipur
मजार और शिवलिंग

दूर-दराज से पहुंचते हैं श्रद्धालु
आज इस खुदनेश्वर धाम में आस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. वैसे तो यहां सालों भर श्रद्धालु पंहुचते हैं. लेकिन, सावन के मौके पर यहां बड़ा आयोजन होता है. इस समय यहां मेला भी लगता है.

Samastipur
शिवलिंग

गौरतलब है कि आपसी सौहार्द के इस बेमिसाल उदाहरण को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने का ऐलान किया है. लेकिन, इसका कुछ खास असर यहां नहीं दिखता है. यहां तक पहुंचने वाले मार्ग का हाल बेहाल है. साथ ही मंदिर परिसर में सुविधाओं का भी घोर अभाव है.

समस्तीपुर: जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर के दूरी पर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है. दरअसल, मोरवा प्रखंड में बने बाबा खुदनेश्वर धाम का विशाल मंदिर आज हिंदू-मुस्लिम एकता का पर्याय माना जा रहा है. यह मंदिर अन्य मंदिरों से काफी अलग है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

खुदनेश्वर धाम में एक ही छत के नीचे शिवलिंग और मजार दोनों पूजे जाते हैं. इस कारण इस मंदिर का अपना महत्व और लोकप्रियता है. सावन के महीने में यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त और श्रद्धालु आते हैं. यहां फरियाद लेकर आने वाले हर भक्त शिवलिंग और मजार दोनों में माथा टेकता है.

Samastipur
मजार पर माथा टेकते भक्त

कैसे हुआ निर्माण?
चर्चित मान्यताओं के अनुसार 13वीं शताब्दी में इस मंदिर की स्थापना हुई थी. हिन्दू-मुस्लिम आबादी वाले इस क्षेत्र में यहां की बाशिंदा रही खुदनी बीबी इन स्थान पर रोजाना गाय चराने आया करती थी. उनकी गाय प्रतिदिन एक खास स्थान पर खुद ब खुद दूध दे दिया करती थी. एक दिन जब खुदनी बीबी ने इस रहस्य को देखा तो भगवान भोलेनाथ ने उसे साक्षात दर्शन दिए. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार खुदनी बीबी को इस रहस्य को उजागर नहीं करने का हिदायत मिली थी. लेकिन, खुदनी बीबी ने सच्चाई बता दी. इस खुलासे के चंद मिनट बाद ही उसकी मौत हो गयी.

Samastipur
खुदनेश्वर धाम

खुदनी बीबी के नाम पर रखा गया नाम
बाद में गांव वालों के सुझाव पर खुदनी बीबी को उसी स्थान पर दफना दिया गया. लेकिन, इस घटना के कुछ दिन बाद ही मजार के पास शिवलिंग देखा गया. इसके बाद मंदिर भी यहीं बनवा दिया गया. जिसका नाम खुदनेश्वर धाम रखा गया.

Samastipur
मजार और शिवलिंग

दूर-दराज से पहुंचते हैं श्रद्धालु
आज इस खुदनेश्वर धाम में आस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. वैसे तो यहां सालों भर श्रद्धालु पंहुचते हैं. लेकिन, सावन के मौके पर यहां बड़ा आयोजन होता है. इस समय यहां मेला भी लगता है.

Samastipur
शिवलिंग

गौरतलब है कि आपसी सौहार्द के इस बेमिसाल उदाहरण को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने का ऐलान किया है. लेकिन, इसका कुछ खास असर यहां नहीं दिखता है. यहां तक पहुंचने वाले मार्ग का हाल बेहाल है. साथ ही मंदिर परिसर में सुविधाओं का भी घोर अभाव है.

Intro:जिले के मोरवा प्रखंड में बने बाबा खुदनेश्वर धाम , यह एक 3मंदिर नही , हिन्दू मुस्लिम एकता का एक अनूठा मिशाल है । जंहा एक छत के नीचे पूजे जाते है , शिवलिंग व मजार । सावन के खास ऊपर यंहा भक्ति का लगता है अनोखा संगम ।


Body:6व2जिला मुख्यालय से करीब बीस किलोमीटर के दूरी पर , मोरवा प्रखंड में बना बाबा खुदनेश्वर धाम का विशाल मंदिर । यह मंदिर अन्य मंदिरों से काफी जुदा है , क्योंकि यंहा एक ही छत के नीचे शिवलिंग व मजार दोनों पूजे जाते है । मान्यताओं के अनुसार 13वीं शताब्दी में मंदिर का स्थापना हुआ था । हिन्दू मुस्लिम आबादी वाले इस क्षेत्र में यंहा की बाशिंदा रही खुदनी बीबी इन स्थान पर रोजाना गाय चराने आया करती थी । प्रतिदिन एक खास स्थान पर उसकी गाय खुदबखुद दूध दे दिWया करती थी । एक दिन जब खुदनी बीबी ने इस रहस्य को देखा तभी , भगवन भोलेनाथ ने उसे साक्षात दर्शन दिया । वैसे मान्यताओं के अनुसार उसे इस रहस्य को उजागर नही करने का हिदायत भगवान ने दिया । वैसे प्रतिदिन गाय के कम रहे दूध के कारण के वजहों पर , जब परिवारवालों की सख्ती बढ़ती गयी । आखिरकार उसने तंग आकर पूरा किस्सा उनलोगों के सामने बंया कर दिया । लेकिन इस खुलासे के चंद मिनट बाद ही उसकी मौत हो गयी । आखिरकार गांव वालों के सुझाव पर खुदनी बीबी को उसी स्थान पर दफना दिया गया । लेकिन इस घटना के कुछ दिन बाद ही उस मजार के ही करीब ही शिवलिंग को अचानक गांव वालों ने देखा । इस बड़े चमत्कार के बाद दोनों समुदाये के लोगो ने मिलकर इस मंदिर का स्थापना किया , और नाम हुआ खुदनेश्वर धाम । आज यंहा आस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द का अद्भुत संगम दिखता है । वैसे तो यंहा सालों भर दूर दूर से श्रद्धालु पंहुचते है , लेकिन सावन के मौके पर यंहा बड़ा आयोजन होता है , वंही यंहा से लगभग चालीस किलोमीटर दूर गंगा नदी के चमथा घाट से भक्त जल लाकर यंहा जलाभिषेक करते है ।

बाईट - चंदन कुमार भारती , मुख्य पुजारी , खुदनेश्वर धाम ।
बाईट - अजय कुमार वर्मा , कमिटी मेंबर ।
बाईट - इंद्रदेव शर्मा , अध्यक्ष , मंदिर कमिटी ।( धोती कुर्ता )


Conclusion:गौरतलब है की , आपसी सौहार्द के इस बेमिसाल उदाहरण बने खुदनेश्वर धाम को , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यटक स्थल के तौर पर बिकसित करने का एलान किया है । वैसे इसका कुछ असर यंहा नही दिखता , पंहुच पथ का हाल खराब है , वंही अन्य जरूरी सुविधाओं की भी यंहा काफी समस्या है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.