ETV Bharat / state

यूपी की नाज ने समस्तीपुर के कैलाश से रचाई शादी - प्रेमी युगल ने शादी रचाई

धर्म और क्षेत्र के बंधन को तोड़कर एक प्रेमी युगल ने शादी रचाई. दो अलग अलग धर्म से होने के बाद भी कैलाश और नाज की प्रेम कहानी ने रंग लाया. अपने प्रेमी कैलाश से शादी करने के लिए नाज यूपी से समस्तीपुर चली आई. हालांकि यूपी पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर ले गई है.

नाज ने कैलाश से रचाई शादी
नाज ने कैलाश से रचाई शादी
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:35 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 8:31 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में धर्म और अन्य पारिवारिक वर्जनाओं को दरकिनार कर एक लड़की अपने प्रेमी से शादी (lover couple got married) करने यूपी के बिजनौर से चली आई. मामला जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बिहट गांव की है. उत्तरप्रदेश के बिजनौर की रहने वाली युवती सिदारा नाज अपने घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी करने बिहार के समस्तीपुर जिले के एक छोटे से गांव पहुंच गई. यहां वह अपने प्रेमी कैलाश से शादी के करने के लिए पहुंची थी. इसके बाद दोनों ने स्थानीय मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी (Boy and girl of two different religions married) कर ली. हालांकि, यूपी पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर ले गई है.

ये भी पढ़ेंः दहेज के कारण शादी टूटता देख मस्जिद में प्रेमी युगल ने किया निकाह

नाज ने दिखाई हिम्मतः कैलाश और सिदारा नाज की शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शादी में सभी लड़की की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. इस मामले में लड़के ज्यादा लड़की की मिसाल दी जा रही है. नाज सिर्फ अपने हौसले की बदौलत यूपी से चलकर बिहार के समस्तीपुर पहुंच गई. ऐसा नहीं था कि नाज ने अपने परिवार को मनाने की कोशिश नहीं की, लेकिन उसके परिवार वाले नहीं माने और उसे धर्म और समाज की दुहाई देते रहे. इसके बाद नाज ने बड़ा फैसला लिया और परिवार, धर्म और समाज की परवाह किए बगैर समस्तीपुर पहुंचकर कैलाश से शादी रचा ली.

अजब प्रेम की गजब कहानीः नाज के समस्तीपुर पहुंचकर कैलाश से शादी करने के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल तीन साल पहले कैलाशचंद्र यूपी के बिजनौर काम करने गया था. बह जहां रहता था, वहीं पड़ोस में सिदरा नाज भी रहती थी. वहीं से दोनों में प्यार की पींगे बढ़ना शुरू हो गया. दोनों ने अपने-अपने परिवारों को शादी के लिए मनाने का खूब प्रयास किया, लेकिन अलग-अलग धर्म होने के कारण दोनों के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे. इसके बाद नाज ने बिहार आकर अपने प्रेमी से मिलने का फैसला लिया. इस मामले में नाज के परिवार के तरफ से कैलाश के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है. इसी मामले में यूपी पुलिस ने सिंघिया से दोनों को गिरफ्तार कर यूपी ले गयी है. अभी दोनों प्रेमी युगल हिरासत में हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिदरा नाज ने अपहरण के केस को झूठा बताया है. उसे डर है कि उसके पति के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः भभुआ थाना में धूमधाम से हुई प्रेमी जोड़े की शादी, थानाध्यक्ष ने किया कन्यादान

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में धर्म और अन्य पारिवारिक वर्जनाओं को दरकिनार कर एक लड़की अपने प्रेमी से शादी (lover couple got married) करने यूपी के बिजनौर से चली आई. मामला जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बिहट गांव की है. उत्तरप्रदेश के बिजनौर की रहने वाली युवती सिदारा नाज अपने घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी करने बिहार के समस्तीपुर जिले के एक छोटे से गांव पहुंच गई. यहां वह अपने प्रेमी कैलाश से शादी के करने के लिए पहुंची थी. इसके बाद दोनों ने स्थानीय मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी (Boy and girl of two different religions married) कर ली. हालांकि, यूपी पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर ले गई है.

ये भी पढ़ेंः दहेज के कारण शादी टूटता देख मस्जिद में प्रेमी युगल ने किया निकाह

नाज ने दिखाई हिम्मतः कैलाश और सिदारा नाज की शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शादी में सभी लड़की की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. इस मामले में लड़के ज्यादा लड़की की मिसाल दी जा रही है. नाज सिर्फ अपने हौसले की बदौलत यूपी से चलकर बिहार के समस्तीपुर पहुंच गई. ऐसा नहीं था कि नाज ने अपने परिवार को मनाने की कोशिश नहीं की, लेकिन उसके परिवार वाले नहीं माने और उसे धर्म और समाज की दुहाई देते रहे. इसके बाद नाज ने बड़ा फैसला लिया और परिवार, धर्म और समाज की परवाह किए बगैर समस्तीपुर पहुंचकर कैलाश से शादी रचा ली.

अजब प्रेम की गजब कहानीः नाज के समस्तीपुर पहुंचकर कैलाश से शादी करने के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल तीन साल पहले कैलाशचंद्र यूपी के बिजनौर काम करने गया था. बह जहां रहता था, वहीं पड़ोस में सिदरा नाज भी रहती थी. वहीं से दोनों में प्यार की पींगे बढ़ना शुरू हो गया. दोनों ने अपने-अपने परिवारों को शादी के लिए मनाने का खूब प्रयास किया, लेकिन अलग-अलग धर्म होने के कारण दोनों के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे. इसके बाद नाज ने बिहार आकर अपने प्रेमी से मिलने का फैसला लिया. इस मामले में नाज के परिवार के तरफ से कैलाश के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है. इसी मामले में यूपी पुलिस ने सिंघिया से दोनों को गिरफ्तार कर यूपी ले गयी है. अभी दोनों प्रेमी युगल हिरासत में हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिदरा नाज ने अपहरण के केस को झूठा बताया है. उसे डर है कि उसके पति के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः भभुआ थाना में धूमधाम से हुई प्रेमी जोड़े की शादी, थानाध्यक्ष ने किया कन्यादान

Last Updated : Sep 3, 2022, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.