ETV Bharat / state

जमीन रजिस्ट्री के नए नियम से बढ़ी परेशानी, स्टांप वेंडर और कातिब हो रहे बेरोजगार - samastipur latest news

समस्तीपुर निबंधन कार्यालय में कुछ दिनों से सन्नाटा पसरा है. भूमि संबंधी गड़बड़ियों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार के नए नियम बनाए हैं. इससे स्टांप वेंडर और कातिब पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं.

जमीन रजिस्ट्री के नए नियम से बढ़ी परेशानी
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 12:05 AM IST

समस्तीपुर: जिले के निबंधन कार्यालय में बिना जमाबंदी के जमीन रजिस्ट्री पर लगी रोक का असर साफ दिखने लगा है. जहां एक दिन में 20 से अधिक रजिस्ट्री होती थी, वहीं अब महज दो से तीन रजिस्ट्री ही होती है. इससे जुड़े दैनिक कर्मचारी और वेंडरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या शुरू हो गई है.

स्टांप वेंडर और कातिब हो गए बेरोजगार
निबंधन कार्यालय में कुछ दिनों से सन्नाटा पसरा है. भूमि संबंधी गड़बड़ियों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार के नए नियम बनाए हैं. जिसके बाद यहां के हालात पूरी तरह से बदल गए हैं. इससे स्टांप वेंडर और कातिब पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं. पहले जहां रजिस्ट्री करवाने वालो की भीड़ लगी होती थी अब वहां कुछ लोग ही पहुंच रहे हैं.

जमीन रजिस्ट्री के नए नियम से बढ़ी परेशानी

फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम
इससे जुड़े लोग सरकार के इस नियम का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन इनका आरोप है कि नई व्यवस्था लागू करने से पहले वक्त देने की जरूरत थी. रजिस्ट्री ऑफिस के रजिस्टार ने कहा कि इसका असर रजिस्ट्री और उनसे जुड़े लोगों पर पड़ रहा है. नए नियम में जिसके नाम पर जमाबंदी नहीं होगी वह जमीन नहीं बेच पाएगा. जिससे फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगा.

समस्तीपुर: जिले के निबंधन कार्यालय में बिना जमाबंदी के जमीन रजिस्ट्री पर लगी रोक का असर साफ दिखने लगा है. जहां एक दिन में 20 से अधिक रजिस्ट्री होती थी, वहीं अब महज दो से तीन रजिस्ट्री ही होती है. इससे जुड़े दैनिक कर्मचारी और वेंडरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या शुरू हो गई है.

स्टांप वेंडर और कातिब हो गए बेरोजगार
निबंधन कार्यालय में कुछ दिनों से सन्नाटा पसरा है. भूमि संबंधी गड़बड़ियों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार के नए नियम बनाए हैं. जिसके बाद यहां के हालात पूरी तरह से बदल गए हैं. इससे स्टांप वेंडर और कातिब पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं. पहले जहां रजिस्ट्री करवाने वालो की भीड़ लगी होती थी अब वहां कुछ लोग ही पहुंच रहे हैं.

जमीन रजिस्ट्री के नए नियम से बढ़ी परेशानी

फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम
इससे जुड़े लोग सरकार के इस नियम का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन इनका आरोप है कि नई व्यवस्था लागू करने से पहले वक्त देने की जरूरत थी. रजिस्ट्री ऑफिस के रजिस्टार ने कहा कि इसका असर रजिस्ट्री और उनसे जुड़े लोगों पर पड़ रहा है. नए नियम में जिसके नाम पर जमाबंदी नहीं होगी वह जमीन नहीं बेच पाएगा. जिससे फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगा.

Intro:बिना जमाबंदी के जमीन रजिस्ट्री पर लगी रोक का असर जिला निबंधन कार्यालय में साफ दिखने लगा है । जंहा एक दिन में 20 से अधिक रजिस्ट्री होती थी , वँहा बीते कई दिनों में महज दो से तीन रजिस्ट्री हुई है । वैसे इन नियमों में कुछ जटिलता से जंहा लोग परेशान है वंही इससे जुड़े दैनिक कर्मचारी व भेंडर के सामने रोजी रोटी की समस्या शुरू हो गयी है ।


Body:कार्य अवधि के दौरान जिस निबंधन कार्यालय में तिल रखने का जगह नही होता था , वँहा बीते कुछ दिनों से सन्नाटा पसरा है । दरअसल भूमि संबंधी गड़बड़ियों पर लगाम लगाने को लेकर , राज्य सरकार के नए नियम के बाद , इस कार्यालय के हालात पूरे बदल से गए है । रजिस्ट्री नही होने से इससे जुड़े स्टाम्प भेंडर व कातिब पूरी तरह बेरोजगार हो गए है । पहले जंहा इनके यंहा रजिस्ट्री करवाने वालो की भीड़ लगी होती थी , अब इक्के दुक्के लोग यंहा पंहुच रहे । जाहिर सी बात है , इस नियम का पूरा साइड इफेक्ट इससे जुड़े सैंकड़ो लोगों पर पड़ा है । वैसे वे सरकार के इस नए नियम का विरोध नही कर रहे , लेकिन इनका आरोप है की , नई व्यवस्था लागू करने से पहले वक्त देने की जरूरत थी । वंही इनका आरोप यह भी है की , जमाबंदी को लेकर सरकार के लागू नियम को अधिकारियों ने खाता खेसरा के नाम पर और जटिल बना दिया है ।

बाईट - स्टाम्प भेंडर व कातिब , निबंधन कार्यालय , समस्तीपुर ।

वीओ - वैसे नए नियम के बाद समस्या होना सामान्य बात है , लेकिन इस नए नियम में कुछ तकनीकि समस्या इससे जुड़े लोगों के लिए परेशानी का वजह बन गया है । वैसे इस रजिस्ट्री ऑफिस के रजिस्ट्रार ने भी माना की , नए नियम का पूरा असर रजिस्ट्री व उनसे जुड़े लोगों पर पड़ा है ।

बाईट - प्रमोद कुमार , जिला अवर निबंधक , समस्तीपुर ।


Conclusion:वैसे यह बात भी सही है की , जो वर्तमान व्यवस्था रजिस्ट्री को लेकर था , उसमें जिसके नाम पर जमीन का जमाबंदी नही होता था , वह भी जमीन को बेच देता था । नए नियम से यैसे फर्जीवाड़े पर लगाम जरूर लगेगा ।

क्लोजिंग पीटीसी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.