ETV Bharat / state

समस्तीपुर: A ग्रेड में शामिल है यह स्टेशन, सुविधा के नाम पर आप देंगे 'डी-ग्रेड' - सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार

समस्तीपुर जंक्शन पर ऐसे कई प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे जहां आपको एक भी महिला शौचालय नहीं मिलेगा. वहीं व्यस्त स्टेशन में शामिल इस जंक्शन पर यात्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है.

समस्तीपुर जंक्शन पर यात्री को नहीं मिल रही सुविधा
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 7:28 PM IST

समस्तीपुर: स्टेशन को ए श्रेणी में रखा गया है. लेकिन स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा डी क्लास से भी खराब है. लोगों का कहना है कि शौचालय की व्यवस्था नहीं है. वहीं कुछ यात्रियों का कहना है यहां ट्रेन के इंतजार के लिए जमीन पर ही बैठना पड़ता है. यहां वेटिंग रूम तक की सुविधा ठीक से नहीं की गई है.

ए-ग्रेड के स्टेशन पर डी-ग्रेड की सुविधा

ए श्रेणी के स्टेशन का हाल बुरा
दरअसल, जिला मंडल मुख्यालय से महज सौ मीटर की दूरी पर इस डिवीजन का सबसे खास स्टेशन है 'समस्तीपुर जंक्शन'. लगभग रोज ही स्टेशन पर इस डिवीजन के बड़े-बड़े अधिकारी आते रहते हैं. बताया गया है कि इस स्टेशन को ए श्रेणी प्राप्त है. यदि सुविधा की बात करें तो यहां एक्सलेटर से लेकर अन्य कई बड़ी सुविधाएं जरूर नजर आएंगी. लेकिन यात्रियों से जुड़ी कई छोटी-बड़ी सुविधाओं की यहां भारी कमी है.

Samastipur
प्लटफॉर्म पर जमीन पर बैठे यात्रीगण

यात्रियों को होती है परेशानी
यहां ऐसे कई प्लेटफॉर्म्स मिल जाएंगे जहां आपको एक भी महिला शौचालय नहीं मिलेगा. वहीं व्यस्त स्टेशन में शामिल इस जंक्शन पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था तक नहीं है. इतना ही नहीं 22 में से महज 5 या 6 टिकट काउंटर आपको खुले मिलेंगे. यात्रियों के सामान रखने के लिए क्लॉक रूम तक यहां उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा स्टेशन पर अपर क्लास से लेकर द्वितीय श्रेणी तक के वेटिंग रूम में सुविधाएं पूरी नहीं मिलेंगी. इस संबंध में डिवीजन के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ समस्याएं हैं जिन्हें जल्द दूर कर दिया जायेगा. इसके लिए काम किया जा रहा है.

समस्तीपुर: स्टेशन को ए श्रेणी में रखा गया है. लेकिन स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा डी क्लास से भी खराब है. लोगों का कहना है कि शौचालय की व्यवस्था नहीं है. वहीं कुछ यात्रियों का कहना है यहां ट्रेन के इंतजार के लिए जमीन पर ही बैठना पड़ता है. यहां वेटिंग रूम तक की सुविधा ठीक से नहीं की गई है.

ए-ग्रेड के स्टेशन पर डी-ग्रेड की सुविधा

ए श्रेणी के स्टेशन का हाल बुरा
दरअसल, जिला मंडल मुख्यालय से महज सौ मीटर की दूरी पर इस डिवीजन का सबसे खास स्टेशन है 'समस्तीपुर जंक्शन'. लगभग रोज ही स्टेशन पर इस डिवीजन के बड़े-बड़े अधिकारी आते रहते हैं. बताया गया है कि इस स्टेशन को ए श्रेणी प्राप्त है. यदि सुविधा की बात करें तो यहां एक्सलेटर से लेकर अन्य कई बड़ी सुविधाएं जरूर नजर आएंगी. लेकिन यात्रियों से जुड़ी कई छोटी-बड़ी सुविधाओं की यहां भारी कमी है.

Samastipur
प्लटफॉर्म पर जमीन पर बैठे यात्रीगण

यात्रियों को होती है परेशानी
यहां ऐसे कई प्लेटफॉर्म्स मिल जाएंगे जहां आपको एक भी महिला शौचालय नहीं मिलेगा. वहीं व्यस्त स्टेशन में शामिल इस जंक्शन पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था तक नहीं है. इतना ही नहीं 22 में से महज 5 या 6 टिकट काउंटर आपको खुले मिलेंगे. यात्रियों के सामान रखने के लिए क्लॉक रूम तक यहां उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा स्टेशन पर अपर क्लास से लेकर द्वितीय श्रेणी तक के वेटिंग रूम में सुविधाएं पूरी नहीं मिलेंगी. इस संबंध में डिवीजन के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ समस्याएं हैं जिन्हें जल्द दूर कर दिया जायेगा. इसके लिए काम किया जा रहा है.

Intro:समस्तीपुर रेल मंडल के ए क्लास श्रेणी में शामिल स्टेशन , समस्तीपुर जंक्शन पर यात्रियों का सुविधा डी क्लास से भी खराब । शौचालय हो या फिर बैठने की व्यवस्था , वेटिंग रूम हो या फिर टिकट काउंटर , यहां सुविधा के घोर अभाव से रेल यात्री हो रहे खासे परेशान।


Body:समस्तीपुर मंडल मुख्यालय से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर , इस डिवीजन का सबसे खास स्टेशन है , समस्तीपुर जंक्शन । लगभग रोज ही इस स्टेशन पर इस डिवीजन के बड़े-बड़े अधिकारियों का आना जाना होता है । वैसे ए श्रेणी प्राप्त इस जंक्शन पर आपको एक्सलेटर से लेकर अन्य कई बड़ी सुविधा जरूर नजर आएंगे , लेकिन यात्रियों से जुड़ी कई छोटी बड़ी सुविधाओं का यहां घोर अभाव है । कई प्लेटफार्म पर जंहा आपको एक भी महिला शौचालय नहीं मिलेंगे , वंही व्यस्त स्टेशन में शामिल इस जंक्शन पर यात्रियों के बैठने की मुकम्मल व्यवस्था तक नहीं है । यही नही 22 में महज पांच या छह टिकट काउंटर जंहा आपको खुले मिलेंगे ,वंही यात्रियों के सामान रखने के लिए क्लॉक रूम तक यंहा उपलब्ध नही । यही नही अपर क्लास हो या द्वितीय श्रेणी का वेटिंग रूम , जरूरी सुविधा आपको यंहा ढूंढने से नही मिलने वाला । बहरहाल इन वजहों से जंहा रेल यात्री परेशान है वंही इस मामले पर , इस डिवीजन के सीनियर डीसीएम ने कहा की , कुछ समस्याएं है , जिन्हें जल्द दूर किया जायेगा ।

बाईट - रेल यात्री ।
बाईट - वीरेंद्र कुमार , सीनियर डीसीएम ।


Conclusion:सवाल उठता है की , आखिर रेल यात्री के इन परेशानियों पर यह डिवीजन क्यों आंखे मूंदे हुए है । सवाल यह भी , आखिर क्या मतलब ए श्रेणी का , जब यात्री ही सुविधा के आभाव में परेशान है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.