समस्तीपुर: बिहार विधान परिषद स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण नगर भवन में आयोजित की गई. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के माध्यम से विस्तार चर्चा की गई.
मतपत्र पर किया जाएगा हस्ताक्षर
इस दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतपत्र सादे कागज पर मुद्रित रहेगा, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतपत्र गुलाबी कागज पर मुद्रित होगा. इस अवसर पर PO, P1, P2, और P3 के कार्यों को बताया गया. इसके साथ ही P1 मतदाता सूची के चिन्हित प्रति पर मतदाता का सत्यापन करेंगे. वहीं P3 मतदाता के हस्ताक्षर का मिलान और स्पेसिमेन हस्ताक्षर के फॉर्म 18 और 19 से करेंगे. इसके बाद P2 के माध्यम से मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही लगाकर मतपत्र पर उनका हस्ताक्षर प्राप्त कर उन्हें मतपत्र देंगे.
समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
बिहार विधान परिषद स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण कराया गया. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी के नेतृत्व में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक ने विस्तार से चर्चा की गई.
समस्तीपुर: बिहार विधान परिषद स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण नगर भवन में आयोजित की गई. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के माध्यम से विस्तार चर्चा की गई.
मतपत्र पर किया जाएगा हस्ताक्षर
इस दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतपत्र सादे कागज पर मुद्रित रहेगा, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतपत्र गुलाबी कागज पर मुद्रित होगा. इस अवसर पर PO, P1, P2, और P3 के कार्यों को बताया गया. इसके साथ ही P1 मतदाता सूची के चिन्हित प्रति पर मतदाता का सत्यापन करेंगे. वहीं P3 मतदाता के हस्ताक्षर का मिलान और स्पेसिमेन हस्ताक्षर के फॉर्म 18 और 19 से करेंगे. इसके बाद P2 के माध्यम से मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही लगाकर मतपत्र पर उनका हस्ताक्षर प्राप्त कर उन्हें मतपत्र देंगे.