ETV Bharat / state

समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

बिहार विधान परिषद स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण कराया गया. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी के नेतृत्व में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक ने विस्तार से चर्चा की गई.

training given to deputed presiding officers
पीठासीन पदाधिकारियों को दी गई प्रशिक्षण
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 1:55 PM IST

समस्तीपुर: बिहार विधान परिषद स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण नगर भवन में आयोजित की गई. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के माध्यम से विस्तार चर्चा की गई.
मतपत्र पर किया जाएगा हस्ताक्षर
इस दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतपत्र सादे कागज पर मुद्रित रहेगा, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतपत्र गुलाबी कागज पर मुद्रित होगा. इस अवसर पर PO, P1, P2, और P3 के कार्यों को बताया गया. इसके साथ ही P1 मतदाता सूची के चिन्हित प्रति पर मतदाता का सत्यापन करेंगे. वहीं P3 मतदाता के हस्ताक्षर का मिलान और स्पेसिमेन हस्ताक्षर के फॉर्म 18 और 19 से करेंगे. इसके बाद P2 के माध्यम से मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही लगाकर मतपत्र पर उनका हस्ताक्षर प्राप्त कर उन्हें मतपत्र देंगे.

training given to deputed presiding officers
पीठासीन पदाधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग.
सभी क्रियाकलापों पर डाला गया प्रकाशमतपत्र को P3 फोल्ड कर मतदाता को पर्पल कलर के इंक वाला पेन देंगे और वोटिंग कंपार्टमेंट में जाकर अपना प्रिफेरेंस वोट देने को कहेंगे. इस प्रकार मतदाता मत देकर मतपत्र फोल्ड कर बैलट बॉक्स में डाल देंगे. इस तरह पूरे दिन मतदान की प्रक्रिया चलती रहेगी. इस अवसर पर मतदान पूर्व, मतदान के दौरान, मतदान के पश्चात सभी क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला गया. पीठासीन पदाधिकारी 21 तारीख को जिला के सामग्री वितरण स्थल से मत पेटी और सभी आवश्यक सामग्री अपने मतदान दल पदाधिकारियों के साथ प्राप्त करेंगे. कई वोटों के विषय में बताया गया22 तारीख को सुबह 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक मतदान संचालन करेंगे. इसके लिए उन्हें 8:00 बजे से पहले मत पेटी को बैलटिंग पोजिशन तक ले आना होगा. इसमें प्रपत्र-10 के आधार पर नियूक्त पोलिंग एजेंट भी सहयोग करेंगे. यदि शाम में 5:00 बजे मतदाता की कतार होगी तो उन्हें पीठासीन पदाधिकारी पर्ची अलॉट करेंगे और 5:00 बजे तक पहुंचे अंतिम व्यक्ति तक को मताधिकार करने की अनुमति देंगे. इस अवसर पर मतदान के दौरान आने वाली समस्या जैसे टेंडर बोट, चैलेंज वोट, विकलांग से संबंधित वोट के बारे में भी बताया गया. मास्टर ट्रेनर ने दी कई ट्रेनिंगमतदान समाप्ति के बाद मत पेटी को सील करके स्टेट्यूटरी पैकेट, नन स्टेट्यूटरी पैकेट, थर्ड पैकेट, फोर्थ पैकेट के साथ-साथ पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, पीठासीन पदाधिकारी का घोषणा, मतपत्र लेखा, पेपरसील लेखा से लेकर चालान आदि को अन्य लिफाफे में रखकर दरभंगा स्थित वज्रगृह पर पीठासीन पदाधिकारी व दण्डाधिकारी जमा करना सुनिश्चित करेंगे. इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव ने मत पेटी को खोलने, लगाने, पेपर सील लगाने, सीलिंग करने और कपड़े में पैक करने आदि के बारे में बताया. अंत में हैंड्स ऑन ट्रेडिंग भी कराया गया, जिसमें काफी संख्या में कर्मियों ने अभिरुचि ली.सुबह 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक मतदान संचालनपीठासीन पदाधिकारी 21 तारीख को जिला के सामग्री वितरण स्थल से मत पेटी और सभी आवश्यक सामग्री अपने मतदान दल पदाधिकारियों के साथ प्राप्त करेंगे. इसमें 22 तारीख को सुबह 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक मतदान संचालन करेंगे. उन्हें 8:00 बजे से पहले मत पेटी को बैलटिंग पोजिशन तक ले आना होगा. इसमें प्रपत्र-10 के आधार पर नियुक्त पोलिंग एजेंट भी सहयोग करेंगे. यदि शाम में 5:00 बजे मतदाता की कतार होगी तो, उन्हें पीठासीन पदाधिकारी पर्ची अलॉट करेंगे और 5:00 बजे तक पहुंचे अंतिम व्यक्ति तक को मताधिकार करने की अनुमति देंगे.

समस्तीपुर: बिहार विधान परिषद स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण नगर भवन में आयोजित की गई. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के माध्यम से विस्तार चर्चा की गई.
मतपत्र पर किया जाएगा हस्ताक्षर
इस दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतपत्र सादे कागज पर मुद्रित रहेगा, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतपत्र गुलाबी कागज पर मुद्रित होगा. इस अवसर पर PO, P1, P2, और P3 के कार्यों को बताया गया. इसके साथ ही P1 मतदाता सूची के चिन्हित प्रति पर मतदाता का सत्यापन करेंगे. वहीं P3 मतदाता के हस्ताक्षर का मिलान और स्पेसिमेन हस्ताक्षर के फॉर्म 18 और 19 से करेंगे. इसके बाद P2 के माध्यम से मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही लगाकर मतपत्र पर उनका हस्ताक्षर प्राप्त कर उन्हें मतपत्र देंगे.

training given to deputed presiding officers
पीठासीन पदाधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग.
सभी क्रियाकलापों पर डाला गया प्रकाशमतपत्र को P3 फोल्ड कर मतदाता को पर्पल कलर के इंक वाला पेन देंगे और वोटिंग कंपार्टमेंट में जाकर अपना प्रिफेरेंस वोट देने को कहेंगे. इस प्रकार मतदाता मत देकर मतपत्र फोल्ड कर बैलट बॉक्स में डाल देंगे. इस तरह पूरे दिन मतदान की प्रक्रिया चलती रहेगी. इस अवसर पर मतदान पूर्व, मतदान के दौरान, मतदान के पश्चात सभी क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला गया. पीठासीन पदाधिकारी 21 तारीख को जिला के सामग्री वितरण स्थल से मत पेटी और सभी आवश्यक सामग्री अपने मतदान दल पदाधिकारियों के साथ प्राप्त करेंगे. कई वोटों के विषय में बताया गया22 तारीख को सुबह 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक मतदान संचालन करेंगे. इसके लिए उन्हें 8:00 बजे से पहले मत पेटी को बैलटिंग पोजिशन तक ले आना होगा. इसमें प्रपत्र-10 के आधार पर नियूक्त पोलिंग एजेंट भी सहयोग करेंगे. यदि शाम में 5:00 बजे मतदाता की कतार होगी तो उन्हें पीठासीन पदाधिकारी पर्ची अलॉट करेंगे और 5:00 बजे तक पहुंचे अंतिम व्यक्ति तक को मताधिकार करने की अनुमति देंगे. इस अवसर पर मतदान के दौरान आने वाली समस्या जैसे टेंडर बोट, चैलेंज वोट, विकलांग से संबंधित वोट के बारे में भी बताया गया. मास्टर ट्रेनर ने दी कई ट्रेनिंगमतदान समाप्ति के बाद मत पेटी को सील करके स्टेट्यूटरी पैकेट, नन स्टेट्यूटरी पैकेट, थर्ड पैकेट, फोर्थ पैकेट के साथ-साथ पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, पीठासीन पदाधिकारी का घोषणा, मतपत्र लेखा, पेपरसील लेखा से लेकर चालान आदि को अन्य लिफाफे में रखकर दरभंगा स्थित वज्रगृह पर पीठासीन पदाधिकारी व दण्डाधिकारी जमा करना सुनिश्चित करेंगे. इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव ने मत पेटी को खोलने, लगाने, पेपर सील लगाने, सीलिंग करने और कपड़े में पैक करने आदि के बारे में बताया. अंत में हैंड्स ऑन ट्रेडिंग भी कराया गया, जिसमें काफी संख्या में कर्मियों ने अभिरुचि ली.सुबह 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक मतदान संचालनपीठासीन पदाधिकारी 21 तारीख को जिला के सामग्री वितरण स्थल से मत पेटी और सभी आवश्यक सामग्री अपने मतदान दल पदाधिकारियों के साथ प्राप्त करेंगे. इसमें 22 तारीख को सुबह 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक मतदान संचालन करेंगे. उन्हें 8:00 बजे से पहले मत पेटी को बैलटिंग पोजिशन तक ले आना होगा. इसमें प्रपत्र-10 के आधार पर नियुक्त पोलिंग एजेंट भी सहयोग करेंगे. यदि शाम में 5:00 बजे मतदाता की कतार होगी तो, उन्हें पीठासीन पदाधिकारी पर्ची अलॉट करेंगे और 5:00 बजे तक पहुंचे अंतिम व्यक्ति तक को मताधिकार करने की अनुमति देंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.