ETV Bharat / state

समस्तीपुर : घर में घुसकर अपराधियों ने व्यवसायी के पूरे परिवार को भून डाला

घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई. घटना के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. गोलियों की तरतराहट सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई. हैरत की बात यह है कि उस समय घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर पुलिस की गस्ती वाहन लगी हुई थी. लेकिन फिर भी सभी अपराधी भागने में सफल रहे.

व्यवसायी के पूरे परिवार को मारी गोली
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 3:42 AM IST

Updated : Sep 6, 2019, 8:25 PM IST

समस्तीपुर: राज्य में बढ़ते अपराध पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंता जाहिर कर चुके हैं. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस सुधार के क्षेत्र में काम भी किए जा रहे हैं. लेकिन दिन प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में लूट और हत्या की घटनाएं बहुत आम हो चुकी है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में व्यवसायी बद्री गोयनका सहित उनकी पत्नी और बेटी को गोली लग गई.

घटनास्थल पर जुटे लोग
घटनास्थल पर जुटे लोग

अचानक शुरू की फायरिंग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाजार की सभी दुकानें बंद हो रही थी. उस समय 6 की संख्या में अपराधी व्यवसायी के घर में घुस आए. यहां अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में व्यवसायी को आठ गोली, उसकी पत्नी सोनी गोयनका को पांच गोली जबकी बेटी को एक गोली लगी है.

समस्तीपुर में अपराधियों ने व्यवसायी के पूरे परिवार को मारी गोली

व्यवसाई दंपति की हालत नाजुक
इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई. घटना के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस की गस्ती वाहन लगी हुई थी, लेकिन फिर भी सभी अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी और उसके परिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया.

प्रीतिश कुमार, सदर डीएसपी
प्रीतिश कुमार, सदर डीएसपी

पुरानी रंजिश में हुआ हमला
घटना के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि 5 साल पहले राजकुमार गोयनका की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक राजकुमार गोयनका की पत्नी ने कई अपराधियों के अलावा बद्री गोयनका पर भी साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने बद्री गोयनका को बरी कर दिया था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
अपराधियों के इस दुस्साहस से जिले के सभी व्यवसाईयों में काफी आक्रोश है. गौरतलब है कि व्यवसायी पर हमले से पूर्व करीब 5 साल पहले उनके चचेरे भाई राजकुमार गोयनका को भी अपराधियों ने घर से बाहर गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद जिले के लोग पुलिस के कार्यशैली पर अपने-अपने तर्क के हिसाब से सवाल उठा रहे है.

समस्तीपुर: राज्य में बढ़ते अपराध पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंता जाहिर कर चुके हैं. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस सुधार के क्षेत्र में काम भी किए जा रहे हैं. लेकिन दिन प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में लूट और हत्या की घटनाएं बहुत आम हो चुकी है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में व्यवसायी बद्री गोयनका सहित उनकी पत्नी और बेटी को गोली लग गई.

घटनास्थल पर जुटे लोग
घटनास्थल पर जुटे लोग

अचानक शुरू की फायरिंग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाजार की सभी दुकानें बंद हो रही थी. उस समय 6 की संख्या में अपराधी व्यवसायी के घर में घुस आए. यहां अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में व्यवसायी को आठ गोली, उसकी पत्नी सोनी गोयनका को पांच गोली जबकी बेटी को एक गोली लगी है.

समस्तीपुर में अपराधियों ने व्यवसायी के पूरे परिवार को मारी गोली

व्यवसाई दंपति की हालत नाजुक
इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई. घटना के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस की गस्ती वाहन लगी हुई थी, लेकिन फिर भी सभी अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी और उसके परिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया.

प्रीतिश कुमार, सदर डीएसपी
प्रीतिश कुमार, सदर डीएसपी

पुरानी रंजिश में हुआ हमला
घटना के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि 5 साल पहले राजकुमार गोयनका की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक राजकुमार गोयनका की पत्नी ने कई अपराधियों के अलावा बद्री गोयनका पर भी साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने बद्री गोयनका को बरी कर दिया था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
अपराधियों के इस दुस्साहस से जिले के सभी व्यवसाईयों में काफी आक्रोश है. गौरतलब है कि व्यवसायी पर हमले से पूर्व करीब 5 साल पहले उनके चचेरे भाई राजकुमार गोयनका को भी अपराधियों ने घर से बाहर गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद जिले के लोग पुलिस के कार्यशैली पर अपने-अपने तर्क के हिसाब से सवाल उठा रहे है.

Intro:समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के महज 300 मीटर दूरी रेलवे स्क्रेप ब्यबसाई बद्री गोयंका उनकी पत्नी सोनी गोयंका और पुत्री आदिति पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें बद्री गोयंका को आठ पत्नी को पांच बेटी को एक गोली मार गया है। यह घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग घर पर ही मौजूद थे।घटना उस बक्त हुई जब बाजार की दुकानें बंद हो रही थी कि आधे दर्जन अपराधियों से स्टेशन रोड स्थित उनके घर पर पहुंचे और वो दरवाजा नॉक करके खुलवाया। बद्री गोयनका ने आवाज पहचान कर दरवाजा खोला ही था। कि दो-तीन अपराधी घर में घुस गए और पहले बातचीत की फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। घर के सभी लोग इधर-उधर भागने लगे फिर भी सभी को गोली मार दी।


Body:सभी को खून से लथपथ हालत में समस्तीपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां दोनों पति-पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है ।मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद किया ।गोलियों की तरतराहट सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई ।उस वक्त अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर निकल भागे ।उस समय घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर पुलिस की गस्ती वाहन लगी हुई थी ।लेकिन सभी अपराधी भागने में सफल रहे। अपराधियों के इस दुस्साहस समस्तीपुर पुलिस को चुनौती दे दी है ।घटना से पूरे शहर के व्यवसाय में काफी आक्रोश ब्याप्त है ।गौरतलब है कि बद्री गोयनका के चचेरे भाई राजकुमार गोयनका पर भी करीब 5 साल पहले रात के ठीक इसी वक्त घर से बाहर गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई थी।


Conclusion:उसी घटना में स्क्रैप ठेका को लेकर वर्चस्व में ही हत्या की बात सामने आई थी ।उस घटना में मृतक राजकुमार गोयनका की पत्नी ने कई अपराधियों के अलावा इसी बद्री गोयनका पर भी साजिश हत्या करने का आरोप लगाया था ।लेकिन बाद में कोर्ट ने बद्री गोंका को बरी कर दिया। आज की घटना के पीछे किसी पुरानी रंजिश को ही हमले की वजह बताया जा रहा है ।पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस घटना के बाद शहर के व्यवसायियों में दहशत का माहौल।
बाईट : मुन्ना कुमार व्यवसायी
बाईट :प्रीतिश कुमार सदर डीएसपी
Last Updated : Sep 6, 2019, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.