समस्तीपुर: सरकार के द्वारा हर एक पंचायत के वार्ड में जन वितरण प्रणाली के तहत लाइसेंस देकर सरकारी दुकान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. मानक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का चालान भी जमा करा लिया गया. लेकिन लाइसेंस लेने के लिए 6 महीने से लोग चक्कर लगा रहे हैं .
छह महीने से लगा रहे हैं चक्कर
अनुमंडल कार्यालय के सामने हाथों में चालान का कागज दिखाते हुए यह सभी समस्तीपुर अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों के चयनित जन वितरण प्रणाली के अभ्यर्थी हैं. जिन्हें सरकारी सभी मानकों को पूरा करने के बाद इनसे हजार-हजार रुपए का चालान सरकारी कोष में जमा करा लिया गया. लेकिन लाइसेंस लेने के लिए बिगत छह महीने से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं .
लाइसेंस न मिलने पर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी शिविर लगाकर लाइसेंस दिया जाएगाअभ्यर्थियों ने इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर थक गए हैं. लेकिन अबतक इनका काम नहीं हुआ है. आज शिविर लगाकर लाइसेंस देने की बात कही गई थी. लेकिन आज भी इन्हें जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस नहीं दिया गया. जिसके कारण इनके चेहरे पर मायूसी है. ऐसे में दर्जनों चयनित अभ्यार्थी अपने लाइसेंस लेने के इंतजार में कागज लेकर कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.
हम गरीब और बेरोजगार हैं अभ्यर्थियों का आरोप है कि सप्लाई विभाग के कार्यालय में धांधली की जा रही है. हम गरीब आदमी और बेरोजगार हैं. इसलिए हमें बार-बार दौड़ाया जा रहा है. हमारे लिए रोजगार का यही एकमात्र साधन है. जिसके कारण विगत 6 महीने से हम कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं.
अनशन पर बैठ कर अपना हक लेने का प्रयास करेंगेवहीं लोगों का कहना है कि अगर हमें जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस समय रहते हुए नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में हम अनशन करेंगे. हम अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे.