पटना : बिहार की कानून व्यवस्था पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) ने बड़ा हमला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में राक्षस राज आ गया है. उन्होंने कहा कि जब यहां पर मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं (Attack On CM Nitish Kumar) हैं तो फिर अन्य लोगों की क्या बात की जाए. समस्तीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह बात कही.
ये भी पढ़ें - सहरसा में मुकेश सहनी पर बरसे तेजस्वी, कहा- 'हमें छोड़कर गए थे.. BJP ने ठग लिया'
समस्तीपुर में तेजस्वी यादव : राजद के एमएलसी प्रत्याशी रोमा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने को लेकर तेजस्वी यादव समस्तीपुर पहुंचे थे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शिक्षित लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है. किसानों को समय पर खाद भी नहीं मिल पा रहा है. नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
''जिसके हाथ में सत्ता की बागडोर है. उसके घर में ही घुसकर कोई घुसा मार दे, घटना तो बड़ी है. कुछ भी हो सकता था. बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. चाहे वह पंचायत के जनप्रतिनिधि क्यों ना हो. बिहार में राक्षस राज की शुरुआत हो गई है. पुलिस के हाथ में अब कुछ नहीं रह गया है. पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को बोला गया है दारू पकड़कर लाओ. ऐसे में क्या होगा?''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष.
महंगाई को लेकर BJP को लिया आड़े हाथ : इस दौरान तेजस्वी यादव बीजेपी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव खत्म होने के बाद से गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है. कार्यक्रम के दौरान उजियारपुर, बिभूतिपुर, समस्तीपुर शहर मोरवा के राजद नेता और विधायक मौजूद रहे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP