समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में चोरी और लूट की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस को बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद करने में सफलता मिली है. सोमवार को समाहरणालय परिसर में धारकों को मोबाइल सौंपा गया. मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल धारकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
चोरी के मोबाइल बरामद: जिला पुलिस कप्तान के द्वारा जानकारी दी गई कि मोबाइल बरामद करने को लेकर अलग-अलग थाने में टीम बनाया गया था, जिस टीम के द्वारा चोरी एवं लूट की मोबाइल को बरामद किया गया है. समाहरणालय परिसर में जिला पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में चोरी एवं लूट की 19 मोबाइल को धारकों के बीच सौंपा गया है.लोगों ने बताया कि उनकी मोबाइल चोरी कर ली गई थी और उनसे लूट भी हुई थी.
"इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया था. पुलिस टीम के द्वारा सभी मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. समाहरणालय परिसर में धारकों को मोबाइल दिया गया है. आज चौथे फेज की समाप्ति हुई है."- मोबाइल धारक
बरामद मोबाइल की कीमत ₹14लाख: जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चौथे फेज की समाप्ति में अब तक कुल 61 मोबाइल को पुलिस टीम के द्वारा बरामद किया गया है. इसकी कीमत ₹14लाख बताई जा रही है. चोरी एवं लूट की मोबाइल बरामद करने को लेकर विभिन्न थाने में अलग-अलग टीम बनाए गए थे जिस टीम के द्वारा चोरी एवं लूट की मोबाइल को बरामद करते हुए धारकों को सौंपा गया.
"19:00 मोबाइल धारकों को मोबाइल सौंपा गया है. कुल अब तक 61 मोबाइल बरामद कर लिया गया है, जिसका कीमत ₹1400000 है. आगे भी टीम के द्वारा चोरी और लूट की मोबाइल बरामद करने को लेकर कार्य किया जा रहा है. जल्द ही एक बड़ी उपलब्धि होगी."- विनय तिवारी,जिला पुलिस कप्तान