समस्तीपुर: अपनी 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान समस्तीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हंगामा करना मेरा मकसद नहीं, बल्कि बिहार को विकसित राज्य बनाकर पहले पायदान पर ले जाना मेरा मकसद है.
रथयात्रा के साथ समस्तीपुर पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद प्रिंस राज ने सर्किट हाउस के सभागार में पत्रकारों को संबोधित किया. चिराग पासवान ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव जाति, धर्म अगड़े पिछेड़े के नाम पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगी. 243 सीटों पर जीत दर्ज करवाने को लेकर लोजपा पाटी कृत संकल्पित है. उन्होंने बताया कि सभी पार्टी को रिपोर्ट कार्ड लेकर चुनाव लड़ना चाहिए. इसको लेकर लोजपा पाटी क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यकर्ता एवं आम लोगों की समस्या को सुनकर रिपोर्ट कार्ड में बना रही है.
प्रदेश में बढ़ा है अपराध-चिराग
इसके साथ ही चिराग ने कहा कि बिहार में शिक्षा के स्तर में गिरावट है, अपराध की बढ़ोतरी हुई है एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. इन्हीं सब मुद्दे को लेकर आगामी 14 अप्रैल को पटना गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के जरिए रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया जाएगा और उसी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर 2020 की चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी लड़ेगी.
जारी किया गया है टोल फ्री नंबर- चिराग
स्थानीय सांसद प्रिंस राज सहित पूरे जिले के कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं सर्किट हाउस परिसर में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे, हाथ- घोड़े और ऊंट से उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने आगे बताया कि इसको लेकर लोजपा पाटी टोल फ्री नंबर भी जारी की है ताकि कोई भी उस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या बता सके, पार्टी उस समस्या को रिपोर्ट कार्ड में लेकर उसे समाप्त करवाने के लिए प्रयास करेगी.