समस्तीपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव का है. पीड़ित संजय कुमार सिंह ने बताया कि उसे सूचना मिली कि कुछ लोग खेत में उसके पिता को मार रहे हैं. इसके बाद वो खेत में पहुंचा, तो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. पूर्व में भी उसके बेटे को इन्हीं लोगों ने गोली मारी थी. परिजनों ने जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: बाइक सवार 3 अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, पैसों से भरा थैला लेकर हुए फरार
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं, पीड़ित संजय का इलाज अस्पताल में चल रहा है.