समस्तीपुर: कोरोना संकट और बंद स्कूल के बावजूद सरकारी विद्यालयों के सभी बच्चों को जल्द ही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा. खास बात यह है कि स्कूल बंद होने की वजह से 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले मानक को खत्म कर सभी छात्रों को इस वर्ष लाभ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े:'मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना' से सशक्त होगी आधी आबादी, मिलेगी 10 लाख रुपए की मदद, जानें स्कीम..
जिले के करीब 8 लाख 29 हजार 102 सरकारी स्कूलों के छात्र और छात्राओं को शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ जल्द मिलेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार लाभुक बच्चों की सूची तैयार करने और उनके नाम के साथ खाता संख्या आदि अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं इस संकट के बीच बीते दस माह से अधिक से स्कूल बंद होने के बाद भी सभी बच्चों को इस बार इन योजनाओं का लाभ मिलेगा. वैसे सामान्य दिनों में कई योजनाओं का लाभ लेने से वैसे बच्चे वंचित होते थे, जिनकी क्लास में उपस्थिति 75 फीसदी से कम होती थी.
इसे भी पढ़े:गंडक नदी पर UP सरकार के चैनल निर्माण कार्य पर CM नीतीश ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के इस ऐलान से छात्र और अभिवावक को इस कोरोना संकट में आर्थिक राहत की उम्मीद जगी है. वैसे इन लाभार्थी बच्चों में करीब 26 हजार वैसे बच्चे भी शामिल हैं, जिनका बैंक खाता विवरणी के त्रुटि को अब तक दूर नहीं किया गया है.