समस्तीपुरः कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जहां पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. दूसरी तरफ कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, रेल विभाग विभागीय कार्यालय और आवासीय कॉलोनी को सेनेजाइज करा रही है.
जिला प्रशासन की तरफ से अग्निशामक विभाग और पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में सेनेटाइजिंग करायी जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ रेल प्रशासन भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रेलवे कॉलोनी सहित पूरे ऑफिसर कॉलोनी में सेनेटाइजिंग करा रही है. ताकि कोरोना वायरस संक्रमण का रोकथाम हो सके और लोग सुरक्षित रह सकें.
शहर से लकेर पंचायत स्तर तक हो रहा सेनेटाइजिंग
इस विपदा की घड़ी में जिला प्रशासन और रेल विभाग पूरी तरह सतर्कता और सजगता के साथ काम कर रही है ताकि कहीं भी चुक ना हो सके. बता दें कि जिले में शहर से लेकर पंचायत तक जिला प्रशासन कोरोना वायरस रोकथाम के लिए सेनेटाइजिंग करा रही है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. वहीं, लॉक डाउन में लोग अपने घर में सुरक्षित रह सकें.