ETV Bharat / state

समस्तीपुर: अजीबो-गरीब अफवाह के कारण लोग हो रहे भीड़ का शिकार, पुलिस ने कार्रवाई के दिए निर्देश - समस्तीपुर के लोग

'मारो बच्चा चोर' की अफवाह समस्तीपुर में आग जैसी फैल गई है. बीते एक सप्ताह के अंदर दर्जनों जगहों पर कई बेकसूर भीड़ के शिकार हो गए. घटना पर सवाल उठ रहे है कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं. भीड़ के इस आतंक पर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है.

समस्तीपुर में अफवाह के कारण उपद्रव
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 3:08 PM IST

समस्तीपुर: जिले में 'मारो बच्चा चोर' की अफवाह जोरों पर है. इसके कारण होने वाले मॉब लिंचिंग के आंकड़ें काफी खौफनाक होते जा रहे हैं. बीते दिनों दलसिंहसराय में एक विक्षिप्त की पिटाई हुई, 3 सितंबर को बंगरा थाना क्षेत्र में रेलवे के दो इंजीनियर पर भीड़ का गुस्सा फूटा, 2 सितंबर को उजियारपुर में एक अधेड़ की पिटाई हुई. वहीं, मोरवा के हलई में महिला को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और 1 सितंबर को विद्यापतिनगर के गढ़सिसई में एक विक्षिप्त इसी भीड़ का शिकार हो गया. बच्चा चोर के अफवाह के कारण लगातार जिले की विधि व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

जिले में आग की तरह फैली 'मारो बच्चा चोर' की अफवाह

'घटनाओं में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई'
सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस और प्रशासन मामले को लेकर सजग क्यों नहीं है. मामले के बारे में जिला एसपी विकाश बर्मन ने कहा कि इस तरह की अफवाहों और मॉब लिंचिंग को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. हमने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है. वहीं, एसपी ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान देने से मना किया है.

समस्तीपुर में अफवाह के कारण उपद्रव, Rumor in samastipur, mob lynching news
घटना के कारण घरों से निकलने से परहेज कर रहे लोग

घटना से लोगों में डर
जिले में बच्चा चोर की अफवाह और मॉब लिंचिंग को लेकर सियासी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसे में जिले में मारपीट की बढ़ी घटनाओं के डर से लोग नई जगहों पर जाने से परहेज करने लगे हैं.

समस्तीपुर: जिले में 'मारो बच्चा चोर' की अफवाह जोरों पर है. इसके कारण होने वाले मॉब लिंचिंग के आंकड़ें काफी खौफनाक होते जा रहे हैं. बीते दिनों दलसिंहसराय में एक विक्षिप्त की पिटाई हुई, 3 सितंबर को बंगरा थाना क्षेत्र में रेलवे के दो इंजीनियर पर भीड़ का गुस्सा फूटा, 2 सितंबर को उजियारपुर में एक अधेड़ की पिटाई हुई. वहीं, मोरवा के हलई में महिला को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और 1 सितंबर को विद्यापतिनगर के गढ़सिसई में एक विक्षिप्त इसी भीड़ का शिकार हो गया. बच्चा चोर के अफवाह के कारण लगातार जिले की विधि व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

जिले में आग की तरह फैली 'मारो बच्चा चोर' की अफवाह

'घटनाओं में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई'
सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस और प्रशासन मामले को लेकर सजग क्यों नहीं है. मामले के बारे में जिला एसपी विकाश बर्मन ने कहा कि इस तरह की अफवाहों और मॉब लिंचिंग को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. हमने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है. वहीं, एसपी ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान देने से मना किया है.

समस्तीपुर में अफवाह के कारण उपद्रव, Rumor in samastipur, mob lynching news
घटना के कारण घरों से निकलने से परहेज कर रहे लोग

घटना से लोगों में डर
जिले में बच्चा चोर की अफवाह और मॉब लिंचिंग को लेकर सियासी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसे में जिले में मारपीट की बढ़ी घटनाओं के डर से लोग नई जगहों पर जाने से परहेज करने लगे हैं.

Intro:मारो बच्चा चोर , जिले में इस अफवाह की आग यैसी फैली है की , बीते एक सप्ताह के अंदर जिले में , दर्जनों जगहों पर कई बेकसूर भीड़ का शिकार हुए है । तो क्या यह कोई साजिस है या हकीकत । सवाल भीड़ के इस आतंक पर आखिर पुलिस का खौफ क्यों नही ।


Body:अगर बीते एक सप्ताह के घटनाओं पर गौर करे तो , जिले में बच्चा चोर का अफवाह व उसके कारण होने वाले मॉब लिंचिंग के आंकड़े काफी खौफनाक होते जा रहे । बीते दिनों दलसिंहसराय में एक विक्षिप्त की पिटाई , 3 सितंबर को बंगरा थानाक्षेत्र में रेलवे के दो इंजीनियर पर भीड़ का गुस्सा , 2 को उजियारपुर में एक अधेड़ व मोरबा के हलई में एक महिला को भीड़ ने मार मार कर अधमरा कर दिया , 1 सितंबर को विद्यापतिनगर के गढ़सिसई में एक विक्षिप्त इसी भीड़ के शिकार हुए । यानी इस बच्चा चोर के अफवाह के बीच , लगातार जिले का विधि व्यवस्था बिगड़ता जा रहा । सवाल आखिर इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन सजग क्यों नही । वैसे इस वाबत जिले के पुलिस कप्तान ने कहा की , इन अफवाहों व मॉब लिंचिंग के घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लिया है । यैसी घटनाओं में शामिल लोगों पर सख्त कार्यवाही होगी , सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए गए है । वैसे जिले में इस बच्चा चोर की अफवाह व भीड़ के इंसाफ पर , सियासी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है ।

बाईट - विकास बर्मन , एसपी , समस्तीपुर ।
बाईट - विनोद राय , जिला अध्यक्ष , राजद ।


Conclusion:गौरतलब है की , जिले में बच्चा चोर के अफवाह व मारपीट की बढ़ी घटनाओं के खौफ से , विभिन्न योजनाओं से जुड़े सरकारी मुलाजिम व फेरीवाले आदि , नये जगहों पर जाने से परहेज करने लगे है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.