समस्तीपुरः जिले में आए दिन कोविड-19 के रोगियों की संख्या बढ़ रही है. जिला प्रशासन इस मद्देनजर काफी सजग है. जिला पदाधिकारी शशांक शुभांकर ने दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में बने 110 बेड वाले डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीएम ने हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन की सुविधा, वार्डों में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, इंटरकॉम की सुविधा, भोजन कराने की व्यवस्था आदि की विस्तार से जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- ये रहा पटना का 'फुल कोरोना रिपोर्ट', जानिए सरकार की पूरी तैयारी
अलर्ट मोड में रहेंगे उपाधीक्षक
साथ ही डीएम ने मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार को हमेशा अलर्ट मोड में रहने को कहा. ताकि मरीजों के आने पर तुरंत उसकी चिकित्सा की जा सके.
अस्पताल में नहीं होगा जलजमाव
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन को बरसात के पूर्व अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या से निजात हेतु मिट्टी भराने एवं सभी पीएससी में कोविड प्रभावित रोगियों के लिए एक एम्बुलेंस विशेष रूप से रखने का भी निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.