समस्तीपुर: सूबे में कोरोना के काले साये से बचे कई नए जिले भी अब इसकी चपेट में आने लगे हैं. हालांकि ये जिला अब तक इससे बचा हुआ है. लेकिन पड़ोसी जिला बेगूसराय के बाद अब वैशाली में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है. जिसकी वजह से लोगों में खौफ देखा जा रहा है.
लोगों में बढ़ रहा कोरोना का खौफ
समस्तीपुर जिला धीरे-धीरे कोरोना प्रभावित इलाकों से घिरता जा रहा है. बेगूसराय में बढ़े संक्रमण के बाद जिले के सटे सभी सीमाओं पर चौकसी बरती जा रही. वहीं, अब इस जिले से सटे वैशाली के राघोपुर में भी कोरोना का मामले सामने आया है. इसके बाद यहां के लोगों में कोरोना का खौफ मंडराने लगा है. पहले बेगूसराय और अब वैशाली में इस संक्रमण का मामला उजागर होने के बाद वैशाली से सटे जिलों के सभी ब्लॉकों को अलर्ट किया गया है.
खासतौर पर वैशाली के राघोपुर इलाके से सटे मोहनपुर, मोहद्दीनगर, पटोरी, मोरवा और ताजपुर बीडीओ को एहतियात बरतने के साथ-साथ आने जाने वाले रास्तों पर भी जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
जिला प्रशासन अलर्ट
गौरतलब है कि जिले से सटे बेगूसराय में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 है. वहीं, वैशाली के राघोपुर में पहला कोरोना मरीज मिला है. जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरती जा रही है. बहरहाल जिला प्रशासन कोरोना से सुरक्षा के लिए अपने पड़ोसी जिलों पर भी नजर बनाए हुए है.