ETV Bharat / state

चिलचिलाती गर्मी में ओडिशा के सरीले तरबूज की बढ़ी मांग, खूब पसंद कर रहे लोग - ओडिशा का तरबूज

समस्तीपुर में इन दिनों तरबूज की बिक्री खूब हो रही है. ये तरबूज ओडिशा से मंगाए गए हैं, जो इस गर्मी में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

तरबुज का बाजार
author img

By

Published : May 4, 2019, 7:10 PM IST

समस्तीपुर: गर्मी के मौसम में तरबुज लोगों की पहली पसंद होती है. इस मौसम में जिलेभर की मंडियां तरबुज से भरी होती हैं. यहां भी बंगाल, ओडिशा और दूसरी जगहों से तरबूज आते हैं. ये तरबूज इतने मीठे और रसीले हैं कि इसे लोग बहुत पसंद करते हैं.
तरबूज से भरा बाजार
इस साल जिले के प्रमुख फल मंडियों से लेकर कई चौक-चौराहों पर तरबूज की कई किस्में मौजूद हैं. इस गर्मी में उड़ीसा से आये तरबूज का स्वाद सबको लुभा रहा. वैसे इसकी कीमत बीते वर्षों से थोड़ा अधिक है, लेकिन अपने बेहतरीन स्वाद के कारण इसकी बिक्री तेजी से हो रही है.

दुकानदार का बयान

बीते साल के मुकाबले बढ़े दाम
दुकानदारों का कहना है कि इस साल ओडिशा से आए तरबूज की मांग बहुत है. हालांकि इस बार इसकी कीमत बीते साल से थोड़ी ज्यादा जरूर है, लेकिन अपने रसीले स्वाद के कारण इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.

क्या है कीमत
बता दें कि इस बार जिले के मंडी में तरबूज ओडिशा से पहली बार आया है. बाजार में इसकी कीमत 20 से 22 रुपये प्रति किलो है. जबकि पांच किलो या उससे अधिक लेने वाले को यह 80 से 85 रुपये प्रति 5 किलो मिल रहा है.

समस्तीपुर: गर्मी के मौसम में तरबुज लोगों की पहली पसंद होती है. इस मौसम में जिलेभर की मंडियां तरबुज से भरी होती हैं. यहां भी बंगाल, ओडिशा और दूसरी जगहों से तरबूज आते हैं. ये तरबूज इतने मीठे और रसीले हैं कि इसे लोग बहुत पसंद करते हैं.
तरबूज से भरा बाजार
इस साल जिले के प्रमुख फल मंडियों से लेकर कई चौक-चौराहों पर तरबूज की कई किस्में मौजूद हैं. इस गर्मी में उड़ीसा से आये तरबूज का स्वाद सबको लुभा रहा. वैसे इसकी कीमत बीते वर्षों से थोड़ा अधिक है, लेकिन अपने बेहतरीन स्वाद के कारण इसकी बिक्री तेजी से हो रही है.

दुकानदार का बयान

बीते साल के मुकाबले बढ़े दाम
दुकानदारों का कहना है कि इस साल ओडिशा से आए तरबूज की मांग बहुत है. हालांकि इस बार इसकी कीमत बीते साल से थोड़ी ज्यादा जरूर है, लेकिन अपने रसीले स्वाद के कारण इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.

क्या है कीमत
बता दें कि इस बार जिले के मंडी में तरबूज ओडिशा से पहली बार आया है. बाजार में इसकी कीमत 20 से 22 रुपये प्रति किलो है. जबकि पांच किलो या उससे अधिक लेने वाले को यह 80 से 85 रुपये प्रति 5 किलो मिल रहा है.

Intro:गर्मी के मौसम में कई मौसमी फलों में तारबुज सबसे पसंदीदा होता है। वैसे जिले के विभिन्न मंडियों में बंगाल व अन्य जगहों के तरबूज आते थे। लेकिन इस साल जिले के मंडियों में उड़ीसा से आये मीठे व रसीले तरबूज लोगों की पहली पसंद है।


Body:इस साल जिले के प्रमुख फल मंडियों से लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर तरबूज की कई क्वालिटी महजूद है। लेकिन इस गर्मी उड़ीसा से आये तरबूज का स्वाद सबको लुभा रहा। वैसे इसका कीमत बीते वर्षों से थोड़ा अधिक है, लेकिन अपने बेहतरीन स्वाद के कारण यह खूब बिक रहा। फल मंडी के दुकानदार के अनुसार, इस साल उड़ीसा के तरबूज का खूब मांग है। वैसे कीमत बीते साल से थोड़ा ज्यादा जरूर है लेकिन ,फिर भी इसके नीचे स्वाद के कारण इस साल यह खूब बिक रहा।


बाईट- दुकानदार।


Conclusion:गौरतलब है कि उड़ीसा से पहली बार जिले के मंडी में तरबूज आया है। वैसे इसकी कीमत 20 से ₹22 किलो है। वहीं पांच किलो या उससे अधिक लेने वाले को यह 80 से 85 रुपये पसेरी मिल रहा।


बाईट-अमित कुमार की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.