समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात लूट (Robbery In Samastipur) लिए. घटना जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर चौक स्थित एक सोना चांदी दुकान की है. गुरुवार देर शाम बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपए मूल्य के चांदी और सोने का जेवर लूट लिए. दुकानदार ने बताया कि बदमाशों की संख्या 6 थी जे ग्राहक बनकर आए थे. उनके पास पिस्तौल भी थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगालना शुरू कर दी है.
यह भी पढेंः नवादाः बैंक का एटीएम काटते एक बदमाश धराया, दूसरा फरार
सोने की ब्रासलेट खरीदने आए थेः दुकानदार बैजू लाल ने बताया कि पहले दो बदमाश सोने का ब्रासलेट खरीदने के बहाने दुकान में प्रवेश किए थे. ब्रासलेट देखने के दौरान ही बदमाशों ने दुकानदार पर पिस्तौल तान दी. इस दौरान बदमाशों ने हथियार के बल पर लॉकर खोलने को कहा. तभी पीछे से चार और अपराधी आकर दुकान के कर्मी पंकज कुमार और दो अन्य ग्रामीण को हथियार के बल पर गेट के अंदर बंद कर दिया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
छानबीन में जुटी पुलिसः दुकानदार बैजू लाल ने बताया कि बदमाशों ने दुकानदार से लॉकर का ताला खुलवा कर दराज में रखा 15 किलो चांदी और 300 ग्राम सोना लूट के जेवरात लूट लिए. जाते हुए बदमाशों ने दुकान का शटर बाहर से गिरा दिया और मौके से फरार हो गया. शटर बंद होने के कारण सभी लोग अंदर ही रह गए. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर छानबीन में जुट गई है.
''घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस को मौके पर भेजा गया है. दुकान नयी थी जिस कारण दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं था. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बदमाश दलसिंहसराय की ओर फरार हुए थे. उस दिशा में भी छापेमारी की जा रही है.'' हृदय कांत, एसपी, समस्तीपुर