समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में सड़क हादसा (Road Accident In Samastipur) हो गया है. जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के विशनपुर मोड़दिवा मोड़ के पास हाईवा और टेंपो की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी लोग दिल्ली जाने के लिए समस्तीपुर स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.
इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को खाली करवाया.
यह भी पढ़ें- नालंदा-शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा हादसा: रॉन्ग साइड में घुसे हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
बता दें कि ऑटो से समस्तीपुर स्टेशन जा रहे कुछ लोग हादसे का शिकार हो गए. बिशनपुर मोड़ के पास हाईवा और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं. मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना पंचायत के भुसारी वार्ड 17 के रहने वाले राहुल कुमार (20 वर्ष), ऋषि कुमार पांडे (40 वर्ष), फूल कुमार पासवान (35 वर्ष) हुई है. घायलों में मिटिया देवी (50 वर्ष), प्रियंका कुमारी (22 वर्ष) के रुप में की गई है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव के रहने वाले लोग टैंपू पर सवार होकर समस्तीपुर स्टेशन जा रहे थे. सभी लोगों को दिल्ली जाना था. टेंपो चालक जैसे ही मोरदिवा मोड़ के पास पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस हाईवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इधर पुलिस ने सभी मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर एंबुलेंस से उनके घर पहुंचा दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:वैशाली में सड़क हादसा: मां-बेटी को बस ने मारी ठोकर, बच्ची की घटनास्थल पर मौत
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP