समस्तीपुरः सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'नल का जल' का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. फिर भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. ताजा मामला खानपुर प्रखंड स्थित खानपुर दक्षिणी पंचायत का है. जहां लोगों को पानी के लिए धूप में चापाकल पर लाइन लगाना पड़ रहा है.
500 परिवार हैं योजना के लाभ से वंचित
पंचायत के वार्ड नंबर-11 के करीब 500 परिवारों को नल का जल योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. लोगों ने बताया कि जो बोरिंग वार्ड के केंद्र में होना था. उसे वार्ड सदस्य ने वार्ड नंबर 10 और 11 के बॉर्डर पर करवा दिया. लिहाजा वार्ड के सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.
राशि आते ही पहुंचाया जाएगा पानी- मुखिया
वहीं, पंचायत के मुखिया शिव नारायण राय ने बताया कि वार्ड-11 का क्षेत्रफल बड़ा है. एक समरसेबुल से सभी लोगों को पानी देना संभव नहीं था. एक समरसेबुल से जहां तक पानी जा सकता था, वहां तक के लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है. बाकी घरों तक पानी पहुंचाने के लिए एक अतिरिक्त समरसेबुल और टंकी की जरूरत है. प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. योजना की राशि आते ही बाकी परिवारों तक भी पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा.