समस्तीपुर: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह राज्य कार्यकारिणी बैठक को लेकर समस्तीपुर के परिसदन पहुंचे. यहां सांसद ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नौजवानों के लिए पहले पकौड़ा योजना लेकर आई थी, और बहुत जल्द कटोरा योजना लेकर आ रही है. अब नौजवान कटोरा लेकर सड़कों पर भीख मांगते नजर आएंगे.
देश में आर्थिक संकट
सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश बहुत बड़े आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. आज देश में जीडीपी 5% पर आ गई है. हमारा देश साढ़े 4 लाख करोड़ के घाटे में चल रहा है. डॉलर 74 रुपए के बराबर हो गया है. जल्द ही हमारा रुपया बांग्लादेश के रुपये के बराबर होने वाला है. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में 1 लाख कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. बहुत जल्द पढ़े लिखे नौजवान कटोरा लेकर सड़कों पर भीख मांगते दिखेंगे.
बिहार में अपराध चरम सीमा पर
बिहार में बढ़ते अपराध पर संजय सिंह ने कहा कि यह धरती जननायक और कर्पूरी ठाकुर की धरती है. इस धरती को वह नमन करते हैं. वहीं, उन्होंने बिहार की हालत को बदतर भी बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. यहां शराब की होम डिलीवरी हो रही है. नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं. समस्तीपुर की एकमात्र चीनी मिल कई वर्षों से बंद है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष शत्रुधन साहु के नेतृत्व में बिहार में एक बड़ा आंदोलन करेगी. इस दौरान मौके पर आम आदमी पार्टी से जुड़े पूरे जिले के कार्यकर्ता मौजूद थे. सांसद ने आंदोलन की भी घोषणा की.