समस्तीपुर: देशभर में स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर युवा दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ताजपुर इकाई की ओर से मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा-दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज मैदान में युवाओं के बीच दौड़ का आयोजन किया गया.
800 मीटर दौड़ का आयोजन
प्रतिभागियों के बीच लड़कों के लिए 1600 और लड़कियों के लिए 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें टॉप पर आये 15 लड़के और 15 लड़कियों का चयन कर सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. लड़कों के समूह में राहुल कुमार को और लड़कियों के समूह में रूबी कुशवाहा को बेस्ट टॉपर के रुप में ट्रॉफी प्रदान की गई.
10 टॉपर्स को दिया गया मेडल
वहीं, इसके बाद अन्य को विजेताओं को कप प्रदान किया गया. साथ ही अन्य सभी 10 टॉपर्स को भी मेडल से सम्मानित किया गया. सभी पुरस्कार द एलिट सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष जितेंद्र कुमार और भाजपा सदस्य की ओर से दिया गया.