समस्तीपुरः जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजा गया पत्र लोगों को सौंपा गया. साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई गई. अभियान की शुरुआत पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने की.
कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी नगर दक्षिण मंडल के बल्लीपुर शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 10 से 14 तक घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया. इस दौरान केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया गया.
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सुशील चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की किरण को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 और नागरिकता संशोधन कानून पर बड़ा फैसला लिया है. जो इस सरकार की बड़ी उपलब्धि है.
चुनाव की तैयारी शुरू
बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 7 जून को डिजिटल रैली के माध्यम से चुवानी शंखनाद किया था.