ETV Bharat / state

जानें विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त, इस बार है ये विशेष संयोग

थानेश्र्वर मंदिर के पुजारी पंडित संतोष झा ने बताया कि इस साल 17 सितंबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट के बाद विश्वकर्मा पूजा का काल शुरू होगा. इस वजह से 18 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रेष्ठकर होगी.

विश्वकर्मा पूजा
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 10:08 PM IST

समस्तीपुर: जिला में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोड़ों पर है. वैसै पूजा की तारीख को लेकर इस बार भक्तजन असमंजस में है. दरअसल, यहां के पुजारी ने कहा है कि वर्षों बाद इस साल शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा का शुभ मुहूर्त 17 के जगह 18 सितंबर को है. इस बार का शुभ मुहूर्त 17 सितंबर के शाम 5 बजे के बाद है. इसी कारण 18 सितंबर को यह पूजा श्रेष्ठकर है.

क्या कहते हैं पुजारी?
थानेश्र्वर मंदिर के पुजारी पंडित संतोष झा ने बताया कि इस साल 17 सितंबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट के बाद विश्वकर्मा पूजा का काल शुरू होगा. इस वजह से 18 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रेष्ठकर होगी. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को पूजा करने का शुभ काल दिन के 12 बजे तक है. हालांकि, लोग तो पूरे दिन हीं भगवान विश्वकर्मा की पूजा करेंगे.

18 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त

सूर्य उदय के अनुसार शुभ मुहूर्त
गौरतलब है कि पंचांग के अनुसार सूर्य के उदय के अनुसार ही किसी भी पूजा के शुभ मुहूर्त की गणना होती है. इस अनूसार पुजारी के बताए गए मुहूर्त में सूर्य का उदय 18 सितंबर को होगा. इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर की बजाय 18 सितंबर को होगी.

समस्तीपुर: जिला में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोड़ों पर है. वैसै पूजा की तारीख को लेकर इस बार भक्तजन असमंजस में है. दरअसल, यहां के पुजारी ने कहा है कि वर्षों बाद इस साल शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा का शुभ मुहूर्त 17 के जगह 18 सितंबर को है. इस बार का शुभ मुहूर्त 17 सितंबर के शाम 5 बजे के बाद है. इसी कारण 18 सितंबर को यह पूजा श्रेष्ठकर है.

क्या कहते हैं पुजारी?
थानेश्र्वर मंदिर के पुजारी पंडित संतोष झा ने बताया कि इस साल 17 सितंबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट के बाद विश्वकर्मा पूजा का काल शुरू होगा. इस वजह से 18 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रेष्ठकर होगी. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को पूजा करने का शुभ काल दिन के 12 बजे तक है. हालांकि, लोग तो पूरे दिन हीं भगवान विश्वकर्मा की पूजा करेंगे.

18 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त

सूर्य उदय के अनुसार शुभ मुहूर्त
गौरतलब है कि पंचांग के अनुसार सूर्य के उदय के अनुसार ही किसी भी पूजा के शुभ मुहूर्त की गणना होती है. इस अनूसार पुजारी के बताए गए मुहूर्त में सूर्य का उदय 18 सितंबर को होगा. इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर की बजाय 18 सितंबर को होगी.

Intro:वर्षो बाद इस साल शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त 17 के जगह पर 18 सितंबर को है । दरअसल 17 सितंबर को संक्रांति शाम साढ़े पांच बजे के बाद है । जिसके कारण 18 को यह पूजा श्रेष्ठकर है ।


Body:विश्वकर्मा पूजा को लेकर लेकर जिले में तैयारियां जोsरों पर है । वैसे पूजा के तारीख को लेकर भक्तों के बीच काफी असमंजस है । दरअसल इस साल 17 सितंबर को इस पूजा के लिए शुभ मुहूर्त नही है । जानकर के अनुसार , इस साल 17 सितंबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट के बाद संक्रांति काल शुरू होगा । इस वजह से बाबा विश्वकर्मा के पूजा का शुभ काल 18 सितंबर को है । उस दिन संक्रांति शाम 3 बजकर 22 मिनट तक रहेगा ।

बाईट - पंडित संतोष झा , पुजारी , थानेश्वर मंदिर ।


Conclusion:गौरतलब है की , पंचाग के अनुसार , सूर्य के उदय के अनुरूप ही पावन मुहूर्त की गणना होती है । इसी अनुसार 18 सितंबर को ही सूर्य उदय संक्रांति में होगा ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.