ETV Bharat / state

छठ के बाद रेल टिकट को लेकर यात्री परेशान, प्रशासन का दावा- दलालों पर पैनी नजर

टिकट के इस काले खेल पर इस डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त ने कहा की ऐसे दलाल पूरी तरह रेल प्रशासन के रडार पर है और सिविल ड्रेस में आरपीएफ के जवानों को टिकट काउंटर पर तैनात किया गया है. जिससे उन दलालों को पकड़ा जा सके.

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:12 PM IST

रेल टिकट को लेकर यात्री परेशान

समस्तीपुरः जिले में छठ के बाद आरक्षित ट्रेन टिकट को लेकर यात्री काफी परेशान हो रहे हैं, तो वहीं दलालों की चांदी ही चांदी है. टिकट के इस काले खेल पर समस्तीपुर रेल मंडल का दावा है कि दलालों को लेकर रेल प्रशासन काफी सख्त है.

आरक्षित ट्रेन टिकट को लेकर यात्री परेशान
समस्तीपुर जंक्शन के आरक्षित टिकट काउंटर पर घण्टों लाइन में लगे रहने के बाद भी यात्रियों के रिजल्ट में वेटिंग टिकट ही आ रहा. रेल यात्री हलकान हैं तो टिकट दलालों का बल्ले बल्ले है. बहरहाल जरूरतमंद यात्री दलालों के मनमुताबिक मांग पर टिकट के जुगाड़ में जुटे हैं. यात्रियों ने भी कबूला की दलाल के बलबूते ही टिकट का उपाय हो सकता है. टिकट काउंटर पर तो कई-कई महीने तक अभी वेटिंग ही दिखा रहा.

छठ के बाद रेल टिकट को लेकर यात्री परेशान

दलाल रेल प्रशासन के रडार पर
टिकट के इस काले खेल पर इस डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि ऐसे दलाल पूरी तरह रेल प्रशासन के रडार पर हैं और सिविल ड्रेस में आरपीएफ के जवानों को टिकट काउंटर पर तैनात किया गया है. जिससे उन दलालों को पकड़ा जा सके.

समस्तीपुरः जिले में छठ के बाद आरक्षित ट्रेन टिकट को लेकर यात्री काफी परेशान हो रहे हैं, तो वहीं दलालों की चांदी ही चांदी है. टिकट के इस काले खेल पर समस्तीपुर रेल मंडल का दावा है कि दलालों को लेकर रेल प्रशासन काफी सख्त है.

आरक्षित ट्रेन टिकट को लेकर यात्री परेशान
समस्तीपुर जंक्शन के आरक्षित टिकट काउंटर पर घण्टों लाइन में लगे रहने के बाद भी यात्रियों के रिजल्ट में वेटिंग टिकट ही आ रहा. रेल यात्री हलकान हैं तो टिकट दलालों का बल्ले बल्ले है. बहरहाल जरूरतमंद यात्री दलालों के मनमुताबिक मांग पर टिकट के जुगाड़ में जुटे हैं. यात्रियों ने भी कबूला की दलाल के बलबूते ही टिकट का उपाय हो सकता है. टिकट काउंटर पर तो कई-कई महीने तक अभी वेटिंग ही दिखा रहा.

छठ के बाद रेल टिकट को लेकर यात्री परेशान

दलाल रेल प्रशासन के रडार पर
टिकट के इस काले खेल पर इस डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि ऐसे दलाल पूरी तरह रेल प्रशासन के रडार पर हैं और सिविल ड्रेस में आरपीएफ के जवानों को टिकट काउंटर पर तैनात किया गया है. जिससे उन दलालों को पकड़ा जा सके.

Intro:छठ के बाद आरक्षित ट्रेन टिकट को लेकर जंहा हलकान हो रहे यात्री , वंही दलालों को चांदी ही चांदी । वैसे टिकट के इस काले खेल पर समस्तीपुर रेल मंडल का दावा है की , दलालों को लेकर सख्त है रेल प्रशासन ।


Body:वैसे तो सामान्य दिनों में भी किसी भी जगह का आरक्षित टिकट लेना काफी टेढी खीर है । वंही छठ जैसे महापर्व के बाद घर से दूरदराज अपने काम पर लौटने वालों का आप सिर्फ कल्पना कर सकते है की , रेल टिकट को लेकर उनका क्या हाल हो रहा होगा । समस्तीपुर जंक्शन के आरक्षित टिकट काउंटर पर घण्टों लाइन में लगे रहने के बाद रिजल्ट में वेटिंग टिकट ही आ रहा । रेल यात्री हलकान है तो , टिकट दलालों का बल्ले बल्ले है । बहरहाल जरूरतमंद यात्री दलालों के मनमुताबिक मांग पर टिकट का जुगाड़ में जुटे है । यात्री ने भी कबूला की , टिकट दलाल के बलबूते ही टिकट का उपाय हो सकता है , टिकट काउंटर पर तो कई कई महीने तक अभी वेटिंग ही दिखा रहा ।

बाईट - रेल यात्री ।

वीओ - जाहिर सी बात है , छठ के बाद होने वाले भीड़ को देखते हुए टिकट दलालों ने पूरा जाल विछा रखा है । वैसे समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट के इस काले खेल पर इस डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त ने कहा की , यैसे दलाल पूरी तरह रेल प्रशासन के रडार पर है , सिविल ड्रेस में आरपीएफ के जवान टिकट काउंटर पर तैनात किए गए है ।

बाईट - अंशुमान त्रिपाठी , सुरक्षा आयुक्त , समस्तीपुर रेल डिविजन ।


Conclusion:बहरहाल रेल प्रसाशन के सभी दावों को इस रेल मंडल में फैले टिकट दलालों के नेक्सेस ने पूरी तरह से फेल कर दिया है । जाहिर सी बात इसके पीछे एक बड़ा खेल चल रहा है , और इसमें रेलवे से जुड़े कई बड़े लोग भी शामिल है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.