समस्तीपुरः जिले में जल्द ही निर्भया फंड के जरिये वन स्टॉप सेंटर 'सखी' का निर्माण होने वाला है. यह सेंटर महिला हेल्पलाइन के तौर पर काम करेगा. इससे प्रताड़ित आदी आबादी के परेशानियों का हल किया जाएगा. सेंटर में एक छत के नीचे पीड़ित लोगों के लिए प्रशासनिक मदद से लेकर आवासीय और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
48 लाख की लागत से होगा सेंटर का निर्माण
बता दें कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए करीब 48 लाख की लागत से सेंटर का निर्माण किया जाएगा. महिला हेल्पलाईन सेंटर के लिए जगह और डिजाइन को लेकर तैयारी में जुटा है. परियोजना प्रबंधक कुमारी ज्योति अर्चना ने बताया कि 'सखी' वन स्टॉप सेंटर में अपनों से प्रताड़ित महिलाओं को जंहा आश्रय दिया जाएगा. वहीं, उनके लिए मेडिकल सुविधा से लेकर कानूनी सहायता की भी व्यवस्था की जाएगी.
'सच्ची सखी साबित होगी सखी'
जानकारी के अनुसार सेंटर में पुलिस फेसिलिटेशन अफसर, डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, केस वर्कर, डाटा एंट्री स्टाफ, सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाएगी. सेंटर में प्रताड़ित महिलाओं को 4 से 5 दिनों के लिए रुकने की व्यवस्था की जाएगी. समाजिक कार्यकर्ता गीता कुमारी का मानना है कि सही मायने में यह सखी सेंटर पीड़ित महिलाओं के लिए सच्ची सखी साबित होगी.
गौरतलब है की पीड़ित महिलाओं को सही वक्त पर सभी सुविधा मुहैया हो, इसी मकसद से 2013 में निर्भया फंड का एलान किया गया था. इससे वन स्टॉप सेंटर बनाने की योजना थी. वैसे जिले में इसको लेकर जगह और डिजाइन आदि का चयन हो चुका है.