समस्तीपुर: दलसिंहसराय स्थित कृषि बाजार समिति में बुधवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर लोकसभा के सांसद नित्यानंद राय ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह संकल्प है की किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे. इससे उनके घरों में खुशियां आएंगी.
किसान सम्मेलन का आयोजन
सांसद ने कहा कि किसानों की दोगुनी आमदनी करने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं. किसान अपनी फसल को कहीं भी बेच सकते हैं. जहां उन्हें अधिक कीमत मिले और मंडी को समाप्त नहीं किया गया है. किसान अपने मन के अनुसार मंडी या खुले बाजार में अपनी फसल को बेच सकते हैं. एमएसपी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
'किसानों को बहलाया जा रहा'
किसान अपने मन के अनुसार मंडी या खुले बाजार में अपनी फसल को बेच सकते हैं. एमएसपी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. भोले-भाले किसानों को बहला-फुसलाकर कुछ राजनीतिक दल अपनी रोटी सेकना चाह रहे हैं. जिनमें राजद, कांग्रेस और कम्युनिस्ट शामिल है. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री दिन-रात किसानों के लिए लगे हुए हैं.