ETV Bharat / state

समस्तीपुर उपचुनाव: आखिरी दिन NDA और महागठबंधन के प्रत्याशियों ने किया नामांकन - nda and mahagathbandhan candidates filed nomination

एनडीए उम्मीदवार प्रिंस राज पासवान ने कहा कि उम्मीद है कि जनता मुझे भी उतना ही प्यार देगी, जितना मेरे पिता को दिया था. वहीं, विपक्ष ने अपील करते हुए कहा कि देश में विपक्ष कमजोर हो गया है, इसीलिए जनता विपक्ष को भी मौका दे.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 5:11 PM IST

समस्तीपुर: उपचुनाव को लेकर नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था. सुरक्षित लोकसभा सीट समस्तीपुर में एनडीए की तरफ से एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस राज पासवान और महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अशोक राम ने अपना पर्चा दाखिल किया.

एनडीए ने प्रिंस पासवान को बनाया अपना उम्मीदवार
सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. इस सीट पर पिछले चार बार से उन्होंने जीत दर्ज की थी. एनडीए ने रामचंद्र पासवान के छोटे बेटे प्रिंस पासवान को ही अपना उम्मीदवार बनाया गया है. उनके नामांकन के समय एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान, पार्टी की संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और सांसद पशुपतिनाथ पारस के अलावा एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान प्रिंस राज ने कहा कि जितना प्यार लोगों ने उनके पिता को दिया, इसके लिए वे शुक्रगुजार है. उम्मीद है कि जनता मुझे भी उतना ही प्यार देगी.

NDA और महागठबंधन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

डॉ अशोक राम कांग्रेस के प्रत्याशी
वहीं, कांग्रेस ने पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर अशोक राम को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले दो बार से लोकसभा चुनाव में रामचंद्र पासवान ने डॉ अशोक राम को ही पराजित किया था. फिलहाल डॉ अशोक राम समस्तीपुर के रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा के विधायक हैं. इस मौके पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि देश में विपक्ष कमजोर हो गया है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं होगा. इसीलिए उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि विपक्ष को भी मौका दें.

समस्तीपुर: उपचुनाव को लेकर नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था. सुरक्षित लोकसभा सीट समस्तीपुर में एनडीए की तरफ से एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस राज पासवान और महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अशोक राम ने अपना पर्चा दाखिल किया.

एनडीए ने प्रिंस पासवान को बनाया अपना उम्मीदवार
सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. इस सीट पर पिछले चार बार से उन्होंने जीत दर्ज की थी. एनडीए ने रामचंद्र पासवान के छोटे बेटे प्रिंस पासवान को ही अपना उम्मीदवार बनाया गया है. उनके नामांकन के समय एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान, पार्टी की संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और सांसद पशुपतिनाथ पारस के अलावा एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान प्रिंस राज ने कहा कि जितना प्यार लोगों ने उनके पिता को दिया, इसके लिए वे शुक्रगुजार है. उम्मीद है कि जनता मुझे भी उतना ही प्यार देगी.

NDA और महागठबंधन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

डॉ अशोक राम कांग्रेस के प्रत्याशी
वहीं, कांग्रेस ने पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर अशोक राम को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले दो बार से लोकसभा चुनाव में रामचंद्र पासवान ने डॉ अशोक राम को ही पराजित किया था. फिलहाल डॉ अशोक राम समस्तीपुर के रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा के विधायक हैं. इस मौके पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि देश में विपक्ष कमजोर हो गया है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं होगा. इसीलिए उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि विपक्ष को भी मौका दें.

Intro:समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन एनडीए की तरफ से एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस राज पासवान और महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अशोक राम ने अपना पर्चा दाखिल किया है।


Body:जानकारी के मुताबिक पितृपक्ष होने की वजह से 23 से लेकर 27 तक कोई उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया। बता दें कि इस सीट से चौथी बार निर्वाचित सांसद रामचंद्र पासवान के निधन से इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है ।एनडीए के रामचंद्र पासवान के छोटे पुत्र प्रिंस पासवान को ही उम्मीदवार बनाया गया है । प्रिंस पासवान के नामांकन के समय एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान एवं एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान सांसद पशुपतिनाथ पारस के साथ एनडीए कई बड़े नेता के शामिल हुए है। जबकि नामांकन के बाद शहर में एक आम सभा आयोजित की गई है।


Conclusion:कांग्रेस ने पूर्व प्रत्यासी डॉक्टर अशोक राम को प्रत्याशी बनाया पिछले दो लोकसभा के आम चुनाव में रामचंद्र पासवान ने डॉ अशोक राम को ही पराजित किया था। फिलहाल डॉ अशोक राम समस्तीपुर रोसरा सुरक्षित विधानसभा के विधायक हैं ।लगातार हो रही बारिश से आज प्रमुख प्रत्याशियों को नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में काफी गहमागहमी देखी जा रही है। आचार संहिता के अनुपालन और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.