समस्तीपुर: उपचुनाव को लेकर नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था. सुरक्षित लोकसभा सीट समस्तीपुर में एनडीए की तरफ से एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस राज पासवान और महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अशोक राम ने अपना पर्चा दाखिल किया.
एनडीए ने प्रिंस पासवान को बनाया अपना उम्मीदवार
सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. इस सीट पर पिछले चार बार से उन्होंने जीत दर्ज की थी. एनडीए ने रामचंद्र पासवान के छोटे बेटे प्रिंस पासवान को ही अपना उम्मीदवार बनाया गया है. उनके नामांकन के समय एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान, पार्टी की संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और सांसद पशुपतिनाथ पारस के अलावा एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान प्रिंस राज ने कहा कि जितना प्यार लोगों ने उनके पिता को दिया, इसके लिए वे शुक्रगुजार है. उम्मीद है कि जनता मुझे भी उतना ही प्यार देगी.
डॉ अशोक राम कांग्रेस के प्रत्याशी
वहीं, कांग्रेस ने पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर अशोक राम को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले दो बार से लोकसभा चुनाव में रामचंद्र पासवान ने डॉ अशोक राम को ही पराजित किया था. फिलहाल डॉ अशोक राम समस्तीपुर के रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा के विधायक हैं. इस मौके पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि देश में विपक्ष कमजोर हो गया है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं होगा. इसीलिए उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि विपक्ष को भी मौका दें.