समस्तीपुर: जिले में बुधवार से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर में कई जगह जलजमाव की स्थिति हो गई है. वहीं अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के अलर्ट के बाद नगर परिषद हरकत में आया है. जलजमाव से निपटने के लिए कई जगह कार्य शुरू कर दिया गया है.
जलजमाव हटाने का काम शुरू
जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क से लेकर गली मोहल्ले और खासतौर पर निचले हिस्सों में पानी जमा हो गया है. वहीं मौसम के इस हालात को देखते हुए नगर परिषद अपनी तैयारियों में जुट गया है. नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बताया कि जलजमाव से लोगों को राहत देने के लिए शहर के मगरदही घाट चौक और पासवान चौक पर पम्पिंग मशीन लगाई गई है. साथ ही विभिन्न स्थानों पर जाम हुए मुख्य नाले को जेसीबी के जरिए साफ किया जा रहा है.
नहीं थी पहले से कोई तैयारी
भारी बारिश और शहर से सटे गंडक में पानी बढ़ने से शहर में जलजमाव के हालात और भी विकराल हो सकते है. बता दें कि गंडक में जलस्तर बढ़ते ही शहर के सभी मुख्य नाले को बन्द कर दिया जाता है. स्थानीय लोगों की मानें तो नगर परिषद ने बरसात का मौसम शुरू होने से पहले कोई तैयारी नहीं की थी, जिस कारण आज ऐसे हालात हैं.