समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूसा मौसम विभाग के अनुसार मानसून के तेवर से वर्षों का रिकार्ड टूट सकता है. इस साल कोविड-19 के साथ मानसून के तल्ख तेवर लगातार जारी हैं. 61 मिमी वर्षा के साथ जून माह में अब तक 257 मिमी वर्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई है. इससे पूर्व वर्ष 2011 में 299 मिमी वर्षा हुई थी.
3 महीने में हुई है 506 मिमी वर्षा
मौसम विभाग ने 26-27 जून से भारी वर्षा की संभावना जताई थी, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 26-27 को क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. ऐसे में बारिश अपने वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ काफी आगे बढ़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो इस वर्ष बीते 3 महीने अप्रैल, मई और जून में अब तक करीब 506 मीमी वर्षा हुई है.
धान की रोपई में जुटे हैं किसान
लोगों की मानें तो वर्षा का यही हाल रहा तो कोरोना के साथ बाढ़ के संकट से भी जूझना पड़ सकता है. इधर निरंतर हो रही वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जल निकासी के अभाव वाली सड़कों और गलियों में जलजमाव से लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है. वहीं प्रायः नाले गड्ढे वर्षा के पानी से भर गए हैं, हालांकि किसान धान की रोपई में जुटे हुए हैं.