समस्तीपुरः जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है. जो थमने का नाम नहीं ले रही है. जानकारों का मानना है कि इस साल मानसून ने पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मई और जून में दशकों बाद ऐसी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की संभावना जता दी थी.
26 और 27 को भारी बारिश की संभावना
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने 26 और 27 जून को भारी बारिश की संभावना जताई थी. पूसा ने बताया था कि इस दौरान 10 से 12 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से पुर्वा हवा चलेगी और अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 24 से 28 डिग्री सेल्सियस होगा.
कई इलाकों में जलजमाव की समस्या
बारिश से धान की बुआई करने की तैयारी कर रहे किसान काफी खुश हैं. वहीं, सब्जी की खेती कर रहे किसानों के माथे पर बल आ गया है. उन्हें फसल के बर्बाद होने का भय सता रहा है. कई इलाकों में जलजमाव हो गया है.