समस्तीपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम को लेकर देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
इसे लेकर मनरेगा मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मनरेगा मजदूरों को 500 रुपये दैनिक मजदूरी और 200 दिन काम की गारंटी सरकार को लेनी चाहिए. तब जाकर मनरेगा मजदूरों की स्थिति में सुधार आएगा.
मजदूरों ने मनाया मांग दिवस
सभी मजदूरों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने को लेकर मांग दिवस मनाया.
इस मौके पर रूपनारायण पुर बेला पंचायत में शोभा देवी, अमरजीत कुशवाहा, इन्नर देवी, कोणवाजितपुर पंचायत में बैजू राय, कालों देवी, पोखरैरा पंचायत में रामचन्द्र पासवान, तारा देवी सोनेलाल राम, जितवारपुर निजामत पंचायत में अशोक कुमार, शावित्री देवी, चौथ पंचायत में मसकुर आलम वह छतौना पंचायत में अनिल चौधरी, उत्तम कुमार सिंह, भिखारी दास, कृष्ण कुमार राम ने नेतृत्व किया.