ETV Bharat / state

समस्तीपुर: हथियार के बल पर युवक के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों की दबिश से हुआ रिहा - कल्याणपुर थाना क्षेत्र

थाना अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि युवक के दिए गए आवेदन के आधार पर 2 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बाइक जप्त कर जांच के बाद आगेे की कार्रवाई की बात कही है.

Kalyanpur
Kalyanpur
author img

By

Published : May 19, 2020, 10:58 PM IST

समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव के एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. दो बाइक सवार चार युवकों ने हथियार के बल पर अपहरण किया. हालांकि ग्रामीणों की दबिश ने अपहर्ताओं के चंगुल से युवक को छुड़ाया.रिहा हुए युवक के आवेदन के आधार पर कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. युवक की पहचान मुक्तापुर गांव निवासी रामचंद्र राय केे 22 वर्षिय बेटे भूषण राय के रूप में हुई है.

बाइक सवार अपराधियों ने की 3 राउंड फायरिंग
युवक का कहना है कि वो अपनी बाइक से मोबाइल रिचार्ज कराने अपने घर से जूट मिल के लिए निकला था, तभी अचानक दो बाइकों पर सवार होकर चार लोगों ने पीछा करते हुए जूट मिल गेट नंबर 3 के पास रोक लिया. हथियार के बल पर उसे बाइक पर बैठा कर बांध से होकर बिरसिंहपुर की ओर चले गए. इस दौरान युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. ग्रामीणों से अपने को घिरता हुआ देख कर बाइक सवार अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की.

खुद को घिरता देख बाइक छोड़कर मौके से फरार हुआ अपराधी
ग्रामीणों की तत्परता से बांध रोड दुमदुमा पुल के पहले भीड़ जुटती देखकर एक बाइक सवार युवक को लेकर वासुदेवपुर ढाब में उतर गया. जबकि एक बाइक पर सवार दो युवकों का लगातार ग्रामीण पीछा करते रहे. वह इधर-उधर भागता हुआ मंजिल के पास पहुंचने पर अपने को घिरता हुआ देख बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया.

घटना को शराब कारोबार से जोड़कर देख रहे लोग
पूरे प्रकरण में कई लोग इस घटना को शराब कारोबार से जोड़कर देख रहे हैं. इस बाबत थाना अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि युवक के दिए गए आवेदन के आधार पर 2 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बाइक जप्त कर जांच के बाद आगेे की कार्रवाई की बात कही है.

समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव के एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. दो बाइक सवार चार युवकों ने हथियार के बल पर अपहरण किया. हालांकि ग्रामीणों की दबिश ने अपहर्ताओं के चंगुल से युवक को छुड़ाया.रिहा हुए युवक के आवेदन के आधार पर कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. युवक की पहचान मुक्तापुर गांव निवासी रामचंद्र राय केे 22 वर्षिय बेटे भूषण राय के रूप में हुई है.

बाइक सवार अपराधियों ने की 3 राउंड फायरिंग
युवक का कहना है कि वो अपनी बाइक से मोबाइल रिचार्ज कराने अपने घर से जूट मिल के लिए निकला था, तभी अचानक दो बाइकों पर सवार होकर चार लोगों ने पीछा करते हुए जूट मिल गेट नंबर 3 के पास रोक लिया. हथियार के बल पर उसे बाइक पर बैठा कर बांध से होकर बिरसिंहपुर की ओर चले गए. इस दौरान युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. ग्रामीणों से अपने को घिरता हुआ देख कर बाइक सवार अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की.

खुद को घिरता देख बाइक छोड़कर मौके से फरार हुआ अपराधी
ग्रामीणों की तत्परता से बांध रोड दुमदुमा पुल के पहले भीड़ जुटती देखकर एक बाइक सवार युवक को लेकर वासुदेवपुर ढाब में उतर गया. जबकि एक बाइक पर सवार दो युवकों का लगातार ग्रामीण पीछा करते रहे. वह इधर-उधर भागता हुआ मंजिल के पास पहुंचने पर अपने को घिरता हुआ देख बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया.

घटना को शराब कारोबार से जोड़कर देख रहे लोग
पूरे प्रकरण में कई लोग इस घटना को शराब कारोबार से जोड़कर देख रहे हैं. इस बाबत थाना अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि युवक के दिए गए आवेदन के आधार पर 2 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बाइक जप्त कर जांच के बाद आगेे की कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.