समस्तीपुरः जिले के किसानों को आसानी से पैसे ट्रांजेक्शन के मद्देनजर जिले के सभी पैक्सों को माइक्रो एटीएम दिए गए थे. लेकिन पैक्स ने सुविधा के इस चीज को शोकेस बना कर रख दिया. बहरहाल समस्तीपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने इसे वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है.
सभी पैक्सों को दिए गए माइक्रो एटीएम
जिले के किसानों को बेहतर सुविधा, पैसे की जमा और निकासी के मकसद से नावार्ड ने को-ऑपरेटिव बैंक के जरिये सभी पैक्सों को माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराया था. करीब छह माह बीत जाने के बाद अधिकांश पैक्सों ने इसका इस्तेमाल नहीं किया. जिसको लेकर समस्तीपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने इसे वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है.
माइक्रो एटीएम से जुड़े प्रमाणपत्र की मांग
बहरहाल, समस्तीपुर को-ऑपरेटिव बैंक प्रशासन ऐसे उदासीन पैक्स से माइक्रो एटीएम वापस लेने की तैयारी में है. को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी के अनुसार, जिले के सभी को-ऑपरेटिव बैंक शाखा प्रबंधक को उनके तरफ से पैक्सों को दिए गए माइक्रो एटीएम से जुड़े इस्तेमाल को लेकर जरूरी प्रमाणपत्र की मांग की गई है. गौरतलब है कि इस एक माइक्रो एटीएम की कीमत करीब 30 हजार रुपये के करीब है. वैसे इस एटीएम का इस्तेमाल नहीं करने वाले पैक्स पर कार्रवाई भी संभव है.