समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद ससुराल के लोग घर से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतिका के परिवार वालों ने महिला के पति और उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
2015 में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव की रहने वाली दुर्गा की शादी 2015 में आधारपुर गांव के अशोक भगत से हुई थी. शादी के बाद से ही पति दहेज की मांग करता रहता था. इसको लेकर वह मारपीट करता था. इस मामले को लेकर दुर्गा और उसके परिजनों ने अशोक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई थी. कुछ दिन पहले अशोक दुर्गा को मनाकर अपने घर ले आया था.
दुर्गा की मौत की खबर सुनते ही उसके मायके में कोहराम मच गया. मृतका के भाई संतोष कुमार ने अशोक और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस आरोपी पति और उनके परिवार के लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.