समस्तीपुरः जिला प्रशासन के घर-घर जाकर किये सर्वे रिपोर्ट (Survey Report) के अनुसार 41 हजार से अधिक लोगों ने अब तक भी कोरोना का टीका (Corona Vaccine) नहीं लिया है. उनमें से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो वैक्सीन लेना ही नहीं चाहते. जबकि कुछ लोगों ने टीका लेने के लिए अपनी रजामंदी जरूर जताई है.
यह भी पढ़ें- पर्व में घर आ रहे हैं तो साथ रखना होगा RTPCR निगेटिव रिपोर्ट - नीतीश कुमार
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद घर-घर जाकर कोविड- 19 वैक्सीनेशन को लेकर किये सर्वे रिपोर्ट में कई तथ्य सामने आए हैं. दरअसल लाभुक से पूछे गए पांच प्रश्नों के आधार पर किये गए सर्वे रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक 47.5 फीसदी लोगों ने वैक्सीन का प्रथम डोज ले लिया है. वहीं दोनों डोज लेने वालों का आंकड़ा करीब पांच लाख 43 हजार के करीब है.
वैसे सर्वे के दौरान 41 हजार से अधिक ऐसे लोग भी मिले जो टीका लेना नहीं चाहते. वहीं करीब डेढ़ लाख ऐसे लोग मिले, जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लिया. लेकिन उन्हें लेने में कोई आपत्ति नहीं. सर्वे के दौरान वोटर लिस्ट के अनुसार 94 हजार के करीब लोग मृत पाए गए. 3 लाख 30 हजार के करीब लोग घर से कहीं बाहर तो कुछ जिले से बाहर बताए गए हैं.
यह भी पढ़ें- फेस्टिवल सीजन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी लेकिन कोरोना जांच में हो रही कमी
बहरहाल सर्वे रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर जिले में टीकाकरण अभियान को तेज करने की कोशिश शुरू हुई है. साथ ही जनजागरुकता कार्यक्रम के जरिये छुटे हुए लोगों को इस अभियान से जोड़ने का काम शुरू हुआ है.