ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लॉकडाउन के बीच मछली पकड़ने पहुंच गए सैकड़ों लोग, प्रशासन बेखबर - लॉकडाउन

मंगलवार को हथौड़ी थाना क्षेत्र के परशुराम चौक के नजदीक मछली मारने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. भीड़ में लोगों को कोरोना संक्रमण के फैलने का डर बिल्कुल नहीं दिख रहा था.

samastipur
samastipur
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:07 PM IST

समस्तीपुर: जैसे-जैसे लॉकडाउन टू की अवधि खत्म होने के नजदीक आ रही है, लोगों में घर से बाहर निकलने की बेचैनी बढ़ रही है. जिले के शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को परशुराम चौक के नजदीक मछली मारने सैकड़ों लोग की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, इन सब के बीच प्रशासन उदासीन बना रहा.

जिले में लॉक डाउन तोड़ने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के सामने प्रशासन पूरी तरह बेबस नजर आ रही. मंगलवार को हथौड़ी थाना क्षेत्र के परशुराम चौक के नजदीक मछली मारने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. भीड़ में लोगों को कोरोना संक्रमण के फैलने का डर बिलकुल नहीं दिख रहा था.

प्रशासन है उदासीन
बता दें कि लॉकडाइन टू में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुछ काम करने की सरकार की तरफ से छूट जरूर दी गई है. लेकिन यहां लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोगों पर सरकार के किसी भी निर्देश का असर नहीं दिख रहा है. एकतरफ लॉकडाउन को सफल बनाने के लगातार लोगों से अपील की जा रही है. वहीं इसके उल्लंघन पर संबंधित अधिकारी व पुलिसकर्मी पूरी तरह उदासीन है.

समस्तीपुर: जैसे-जैसे लॉकडाउन टू की अवधि खत्म होने के नजदीक आ रही है, लोगों में घर से बाहर निकलने की बेचैनी बढ़ रही है. जिले के शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को परशुराम चौक के नजदीक मछली मारने सैकड़ों लोग की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, इन सब के बीच प्रशासन उदासीन बना रहा.

जिले में लॉक डाउन तोड़ने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के सामने प्रशासन पूरी तरह बेबस नजर आ रही. मंगलवार को हथौड़ी थाना क्षेत्र के परशुराम चौक के नजदीक मछली मारने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. भीड़ में लोगों को कोरोना संक्रमण के फैलने का डर बिलकुल नहीं दिख रहा था.

प्रशासन है उदासीन
बता दें कि लॉकडाइन टू में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुछ काम करने की सरकार की तरफ से छूट जरूर दी गई है. लेकिन यहां लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोगों पर सरकार के किसी भी निर्देश का असर नहीं दिख रहा है. एकतरफ लॉकडाउन को सफल बनाने के लगातार लोगों से अपील की जा रही है. वहीं इसके उल्लंघन पर संबंधित अधिकारी व पुलिसकर्मी पूरी तरह उदासीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.