ETV Bharat / state

विवाह समारोह पर पड़ा कोरोना का काला साया, लंबी तैयारी के बाद कैंसिल हुई शादियां - लॉकडाउन

कोरोना वायरस की वजह से इस साल अप्रैल-मई में होने वाली कई शादियां कैंसिल हो गई हैं. बता दें कि इन दो माह में हिंदू पंचांग के अनुसार कई शुभ दिन थे.

Intro
Intro
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:44 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. कोरोना का असर व्यवसाय से लेकर दैनिक मजदूर तक सभी पर पड़ा है. वहीं, अब इसके काले साए से शादी भी प्रभावित होने लगी हैं. हिंदू पंचाग के अनुसार, इस साल अप्रैल और मई माह में शादी के लिए कई शुभ तारीख हैं, लेकिन कोरोना संकट के कारण पूरा देश लॉकडाउन है. इस वजह से शादियां भी कैंसिल हो रही हैं.

ठंडे बस्ते में गया दूल्हा-दुल्हन बनने का सपना
इस कोविड 19 के कारण कई जोड़ों का दूल्हा-दुल्हन बनने का सपना कुछ दिनों के लिए स्थगित हो गया है. लोग कई महीनों से शादी की तैयारियां कर रहे थे. उन्हें अब अगले शुभ मुहूर्त का इन्तजार करना पड़ेगा. कोरोना और उसके रोकथाम को लेकर लगे लॉकडाउन 2 के सामने अब लोगों का सपना पूरे होने के दिन गिन रहा है.

many
हिंदु पंचांग के हिसाब से इस महीने कई शुभ दिन

अप्रैल और मई में 18 दिन शुभ
हिंदू पंचाग के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल और मई महीने में मांगलिक कार्यों के लिए करीब 18 दिन काफी शुभ हैं, जिसमें अप्रैल माह में 14, 15, 16, 17, 20, 23 और 26 तारीख हैं. वहीं, मई में 01, 02, 04, 05, 06, 08, 15, 17, 18, 19 और 23 तारीख हैं. अब इसके बाद जून महीने में 07, 10, 11 और 17 तारीख शुभ दिन हैं. बहरहाल, इस कोरोना महादशा के कारण अब अधिकतर लोग नवंबर और दिसंबर महीने में शादी जैसे आयोजन की तारीख को बढ़ा रहे हैं.

many
तैयारियों के बाद कैंसिल हुई शादी

व्यवसायियों को नुकसान
कोरोना काल में जिंदगी बचाने की इस जद्दोजहद के बीच अगर नुकसान का आंकलन करें तो बहुत से लोगों ने तो शादी ब्याह को लेकर खाने-पीने तक की तैयारी कर रखी थी. यही नहीं कैंसिल हो रहे इस शादी जैसे आयोजनों के कारण, टेंट, होटल, बाजा बत्ती जैसे व्यवसाय से जुड़े लोगों का भी काफी नुकसान हुआ है.

समस्तीपुर: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. कोरोना का असर व्यवसाय से लेकर दैनिक मजदूर तक सभी पर पड़ा है. वहीं, अब इसके काले साए से शादी भी प्रभावित होने लगी हैं. हिंदू पंचाग के अनुसार, इस साल अप्रैल और मई माह में शादी के लिए कई शुभ तारीख हैं, लेकिन कोरोना संकट के कारण पूरा देश लॉकडाउन है. इस वजह से शादियां भी कैंसिल हो रही हैं.

ठंडे बस्ते में गया दूल्हा-दुल्हन बनने का सपना
इस कोविड 19 के कारण कई जोड़ों का दूल्हा-दुल्हन बनने का सपना कुछ दिनों के लिए स्थगित हो गया है. लोग कई महीनों से शादी की तैयारियां कर रहे थे. उन्हें अब अगले शुभ मुहूर्त का इन्तजार करना पड़ेगा. कोरोना और उसके रोकथाम को लेकर लगे लॉकडाउन 2 के सामने अब लोगों का सपना पूरे होने के दिन गिन रहा है.

many
हिंदु पंचांग के हिसाब से इस महीने कई शुभ दिन

अप्रैल और मई में 18 दिन शुभ
हिंदू पंचाग के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल और मई महीने में मांगलिक कार्यों के लिए करीब 18 दिन काफी शुभ हैं, जिसमें अप्रैल माह में 14, 15, 16, 17, 20, 23 और 26 तारीख हैं. वहीं, मई में 01, 02, 04, 05, 06, 08, 15, 17, 18, 19 और 23 तारीख हैं. अब इसके बाद जून महीने में 07, 10, 11 और 17 तारीख शुभ दिन हैं. बहरहाल, इस कोरोना महादशा के कारण अब अधिकतर लोग नवंबर और दिसंबर महीने में शादी जैसे आयोजन की तारीख को बढ़ा रहे हैं.

many
तैयारियों के बाद कैंसिल हुई शादी

व्यवसायियों को नुकसान
कोरोना काल में जिंदगी बचाने की इस जद्दोजहद के बीच अगर नुकसान का आंकलन करें तो बहुत से लोगों ने तो शादी ब्याह को लेकर खाने-पीने तक की तैयारी कर रखी थी. यही नहीं कैंसिल हो रहे इस शादी जैसे आयोजनों के कारण, टेंट, होटल, बाजा बत्ती जैसे व्यवसाय से जुड़े लोगों का भी काफी नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.