समस्तीपुर: जिले में लगातार लूट की घटना बढ़ रही है. पिछले 50 दिनों में शहर में ही आधा दर्जन लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे दी है. ऐसा मालूम होता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया मालूम होता है. कार्रवाई के बावजूद अपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है, जिससे लोगों में दहशत और आक्रोश है.
कई घटना को अपराधी दे चुके अंजाम
- सीमेंट कारोबारी के कर्मचारी से करीब 35 लाख रुपये की लूट
- 17 जनवरी को चकमेहसी में फाइनेंस कर्मी से 15 लाख की लूट
- 20 जनवरी को पटोरी में एलआईसी से 11 लाख और रायफल की लूट
- 25 जनवरी को विद्यापति नगर और मिर्जापुर में व्यवसायी से 6 लाख की लूट
- 4 फरवरी को जिला मुख्यालय के गोला रोड से मार्वल व्यवसायी से तीन लाख की लूट
- 9 फरवरी को देसुआ में फाइनेंस कर्मी से 1 लाख 75 हजार की लूट
- 18 फरवरी को रोसड़ा में एक व्यवसायी से 2 लाख की लूट
- 21 फरवरी को मोहनपुर के जलालपुर में 2.5 लाख की लूट