समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के डेगराहा पुल के समीप दो बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपए की लूट (Three Lakh Rupees Looted From CSP Operator) कर ली. सीएसपी संचालक कल्याणपुर भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकासी कर अपने घर गंगोरा जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में टेंगरा पुल के समीप घात लगाए बाइक पर अपराधी सीएसपी संचालक की पेट में गोली मारकर पैसा लूटकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- बेतिया में सीएसपी संचालक से डेढ लाख रुपए की लूट, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
गोली मारकर सीएसपी संचालक से लूट: जख्मी सीएसपी संचालक को चकमेहसी पुलिस ने अपनी गाड़ी से कल्याणपुर पीएचसी में इलाज कराया. जहां इलाज के बाद जख्मी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार भी पीएससी पहुंचकर जख्मी युवक को लेकर दरभंगा के लिए निकल गए.
गंभीर हालत में दरभंगा रेफर: जख्मी युवक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के कनोजर पंचायत अंतर्गत गंगोरा गांव निवासी रामसेवक राय के पुत्र सीएसपी संचालक संदीप कुमार राय के रूप में हुई है. वहीं दूसरे जख्मी की पहचान कनोजर गांव निवासी रंजीत राय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रंजीत राय को बाएं पैर में नीचे गोली लगी हुई है. वैसे लोगों की मानें तो घटना परना से नामापुर जाने वाली मुख्य सड़क के डेगरा पुल के समीप की है. लोगों का कहना है कि तीन लाख से ऊपर की लूट हुई है. पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस घटना की छानबीन और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
"जख्मी का इलाज दरभंगा के निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है."- चंद किशोर टूडू, चकमेहसी थाना अध्यक्ष