समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन 3.0 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद ट्रेन और बसों से मजदूरो को अपने घर भेजा जा रहा है. वहीं, कुछ मजदूर जिन्हें सरकारी सहायता नहीं मिल पाई वो साइकिल चलाकर अपने घर के लिए चल पड़े.
साइकिल से पहुंचे घर
जानकारी देते हुए मजदूरों ने बताया कि वो भोपाल में फास्ट फूड और होटल में काम करते थे. लॉकडाउन के कारण काम बंद है, जिससे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई. कोई उपाय न देख वे सभी साइकिल से घर पहुंच गए हैं. मजदूर भोपाल से 9 दिनों में रोसड़ा अनुमंडल के सिंधिया प्रखंड क्षेत्र पहुंचे.
बिस्किट से हुआ गुजारा
मजदूरों ने आपबीती बताते हुए कहा कि रास्ते में लॉकडाउन के कारण सभी होटल बंद रहने से काफी परेशानी हुई. बिस्किट खाकर नौ दिनों की साइकिल यात्रा कर घर पहुंचे हैं. गांव पहुंचते ही सभी युवक पहले सिंधिया पीएचसी पहुंचे, जहां स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच कर क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई.