समस्तीपुर: समस्तीपुर बहेड़ी मुख्य सड़क मार्ग स्थित बल्लीपुर चौक के नजदीक एक प्याऊ दिन भर प्यासे राहगीरों का प्यास बुझा रहा है. भीषण गर्मी व पानी के समस्या के बीच यह प्याऊ लोगों के लिए जीवनदायक साबित हो रहा है.
इसकी अहममियत इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि यहां से दूर-दूर तक पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. इस प्याऊ को चलाने वाला कोई बड़ा समाजिक संस्था नहीं है बल्कि पास का ही रहने वाला एक गरीब शख्स है. इस भीषण गर्मी में शख्स ने अपनी रोजी रोटी के साधन को भी दरकिनार कर दिया है. इसके बदले में बीते कई दिनों से प्यासे राहगीर की प्यास बुझा रहा है. हालांकि प्रतिदिन इसके पीछे वह काफी पैसे भी खर्च कर रहा है.
आसपास में नहीं है पानी का साधन
दरअसल इस शख्स एक घटना से प्ररिरत होकर प्याऊ खोलने की ठानी. पानी को लेकर बढ़ती एक बड़े खतरे को भांपते हुए यह फैसला लिया. बीते कुछ दिन पहले इस इलाके के बैंक से लौटती कुछ महिलाएं पानी को लेकर हलकान थी. आसपास चापाकल और न ही कोई अन्य व्यवस्था होने के कारण एक महिला प्यास के कारण सड़क पर बेहोश हो गयी.
रोजाना 200 से 500 रुपये की खरीदते हैं पानी
पानी की कमी के कारण राहगीरों की स्थिति को देखते हुए स्थानीय रितेश चौधरी काफी आहत हुए. आर्थिक हालात कमजोर होते हुए भी उन्होंने यहां एक सार्वजनिक प्याऊ खोल लोगों की सेवा में जुट गए हैं. प्रतिदिन इसके लिए 200 से 500 रुपये खर्च कर पानी खरीदते है. लेकिन उन्हें इस बात से संतुष्टी है कि आने-जाने वाले प्यासे राहगीरों का प्यास बुझा रहे हैं.
रितेश चौधरी के द्वारा लगाए गए इस प्याऊ पर सुबह से शाम तक आने-जाने वाले राहगीर की भीड़ लगी रहती है. रितेश खुद लोगों की सेवा में लगे रहते है. इस भीषण गर्मी में राहगीर पानी पाकर काफी राहत महसूस पाते है. गौरतलब है कि पूरा जिला भीषण जल संकट से जूझ रहा है. हालांकि पानी का व्यापार करने वाले लोगों की चांदी ही चांदी है. गर्मी में मजबूर असमर्थ राहगीरों के लिए रितेश का प्याऊ अमृत से कुछ कम नही है.