समस्तीपुर: बिहार में चक्रवात 'गुलाब' (Cyclone Gulab) का असर देखा जा रहा है. कुछ दिनों से रुक-रुक की भारी बारिश से पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र (METEOROLOGICAL CENTRE) के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन इससे राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. हालात ये हो गए हैं कि शहर का ज्यादातर हिस्सा पानी में तैर रहा है. जलजमाव से यातायात पर भी असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार के दरभंगा जिले में बीते 36 घंटों से लगातार भारी बारिश, लोगों के घरों में घुसा पानी
दरअसल, चक्रवात गुलाब ने बिहार में कहर बरपाया हुआ है. रुक-रुक कर हो रही भीषण बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शहरों में भी गली-मुहल्ले में, सड़कों पर भारी जलजमाव है. लोगों का घरों के बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. सड़कों पर जलजमाव के कारण जाम की स्थिति बन गई है. बीते चौबीस घंटे के अंदर जिले में 122.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. अगले 24 घंटे भी राहत मिलती नहीं दिख रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व बिहार में 75 से 100 फीसदी तक बारिश का पूर्वानुमान है. अगले 24 घंटे यहां पर मूसलाधार बारिश के आसार बने हैं. मौसम विभाग ने ट्वीट कर भी ये जानकारी दी है- देखें ट्वीट
-
#Weather_Forcast_Bihar_Day1_To_Day5 pic.twitter.com/rYX7ce6mHq
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Weather_Forcast_Bihar_Day1_To_Day5 pic.twitter.com/rYX7ce6mHq
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) October 3, 2021#Weather_Forcast_Bihar_Day1_To_Day5 pic.twitter.com/rYX7ce6mHq
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) October 3, 2021
बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. समस्तीपुर में अधिकतम तापमान 29-33 और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इधर बारिश से राहत नहीं मिलने के चलते प्रशासन गली मुहल्ले में लगे पानी को हटाने की कवायद शुरू कर चुका है. जगह जगह पंपिंग सेट की मदद से पानी निकाला जा रहा है. भारी बारिश की वजह से हालात सुधर नहीं रहे हैं. जितना पानी पंप किया जा रहा है उससे ज्यादा बारिश का पानी बरस जा रहा है.
यही वजह है कि सड़कों पर कई फीट तक पानी लग चुका है. गलियां जलमग्न हो गईं हैं. पानी निकासी का माकूल इंतजाम नहीं दिख रहा है. बारिश के खत्म होने के बाद ही जलजमाव से मुक्ति मिलने के आसार हैं. 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है.