सारण(छपरा): स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जलालपुर के पं.महेंद्र मिश्र जयंती कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पं.महेंद्र मिश्र का जीवन समाज एवं संगीत के लिए समर्पित था. समाज एवं संस्कृति को बचाने के लिए लोक कला को संरक्षित करना पड़ेगा. इसके लिए सभी को आगे आना होगा. वहीं, कई नेता और गणमान्य भी मौजूद थे.
पढ़ें: समस्तीपुर में 5 मार्च से चार केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट के कॉपियों की जांच
पं.महेंद्र मिश्र के नाम पर लाएंगे डाक टिकट
बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पं.महेंद्र मिश्र के नाम पर डाक टिकट लाने के प्रयास किए जाएंगे. वहीं, महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आगे पं.महेंद्र मिश्र जयंती समारोह को तीन दिवसीय के रूप में तब्दील किया जाएगा. पं.महेंद्र मिश्र को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने तथा उनके छापखाने मशीन को कलकत्ता से पटना संग्रहालय में लाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री से की.
भोजपुरी भाषा में नहीं मिला महेंद्र मिश्र को सम्मान
विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कहा कि भोजपुरी भाषा अपने आप से जोड़ नहीं सके. बांग्ला में जिस तरह रवींद्र नाथ टैगोर को सम्मान मिला. वह सम्मान भोजपुरी में महेंद्र मिश्र को नहीं मिल सका. इससे पहले सदर एसडीओ अरूण कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को बुके देकर सम्मानित किया.
सामुदायिक अस्पताल में सुविधाओं की होगी बढ़ोत्तरी
सामुदायिक अस्पताल जलालपुर में आगामी वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएगें. रविवार को जयंती समारोह में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की. महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि सभी सुविधाओं को बहाल करने को लेकर योजना बनाया जाएगा. डाक्टरों तथा नर्सों की तैनाती भी की जाएगी.
पढे़ं: समस्तीपुर जंक्शन को स्वच्छता रैंकिंग में मिला पहला स्थान
भोजपुरी को आंठवीं अनुसूची में मिलेगा स्थान
भोजपुरी भाषा को संविधान के आंठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए सबको मिलजुल प्रयास करना होगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने भाषण के क्रम में यह बातें कही. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बांग्ला तथा मैथिली को सम्मान मिला. वह सम्मान आज तक भोजपुरी को नहीं मिल सका है.
जलालपुर गांव में पोखरे के सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन भी किया
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को जलालपुर गांव स्थित पोखरे के सौन्दर्यीकरण तथा पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया. पोखरे का सौन्दर्यीकरण विशुनपुरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजन तिवारी ने पंचायत मद से सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि धन्यवाद के पात्र हैं.