समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Crime In Samastipur) जिले में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. आये दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. इसी कड़ी में रविवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गये. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अपराधियों ने उक्त दुकानदार से 5 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें : छपराः छपरा में गोली मारकर अज्ञात युवक की हत्या
जानकारी के अनुसार मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा पेठिया के पास किराना किराना व्यवसाई चंद्र भूषण प्रसाद को अपराधियों ने उस वक्त गोली से छलनी कर दिया. जब वे रविवार के दिन अपने दुकान पर बैठे हुए थे. बाइक सवार अपराधियों ने उनके दुकान के सामने पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जिसके सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.
वहीं गोलियों की आवाज सुनकर परिजन एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद चंद्रभूषण को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद सभी लोग आक्रोशित होकर शव को अपने साथ लेकर मुसरीघरारी चौक पहुंचकर आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया है.
हंगामे की सूचना के बाद मुसरीघरारी इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आधे दर्जन थाने की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. आक्रोशित लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े व्यवसाई की हत्या पुलिस की लापरवाही का नतीजा है. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अपराधियों के द्वारा व्यवसाई से रंगदारी की मांग की गई थी. इसकी शिकायत पुलिस के वरीय पदाधिकारी से भी की गई थी.
इसे भी पढ़ें : सारण: प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी महिला रेल कर्मी की हत्या, आरोपी ने कबूला गुनाह